Crime : रेत से लदा टिप्पर पकड़ा, युवक ने लगाई फांसी

Crime: Sand-loaded tipper caught, young man hanged committed Suicide
Crime : रेत से लदा टिप्पर पकड़ा, युवक ने लगाई फांसी
Crime : रेत से लदा टिप्पर पकड़ा, युवक ने लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नए थाना के लिहीगांव से जाने वाले फोर लेन पर बुधवार की रात जांच के दौरान एपीआई सुरेश कन्नाके, प्रमोद वाघ, मनोहर राऊत, अनिल बालराजे, निलेश यादव, ललित शेंडे ने भंडारा से नागपुर की ओर जा रहे टिप्पर क्रमांक एमएच-49, एटी-0130 को रोका। तलाशी लेने पर 6 ब्रास रेत दिखाई दी। वहीं चालक सचिन गुलाब बोंदरे (25) टेकेपार, आमगांव निवासी से  रॉयल्टी के बारे में पूछताछ करने पर भंडारा के कोतुर्ना घाट से रेत चोरी का खुलासा हुआ। धारा 379, 109 के तहत मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार किया गया। वाहन सहित कुल कुल 15 लाख 40 हजार का माल जब्त किया। गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन पुलिस रिमांड पर भेजा गया। इस मामले में टिप्पर मालिक भंडारा निवासी नितीन उर्फ मोनू गणवीर पर भी मामला दर्ज किया गया।

पैरोल पर छूट कर आया बदमाश तलवार सहित पकड़ाया

कामगार नगर में वर्ष 2011 में हुई हत्या का आरोपी सिद्धार्थ राजू धमगाये (31) रमानगर, कामठी निवासी कुछ ही दिन पूर्व कोरोना के चलते पैरोल पर छूट कर आया था। कुंभारे काॅलोनी में पेट्रोलिंग के दौरान आरोपी तलवार लेकर उत्पात मचाते नजर आया। जिस पर उसे गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

नया थाना अंतर्गत अब्दुल्लाह शाह बाबा दरगाह परिसर में अपनी ससुराल में निवासरत रवि पुरुषोत्तम बंसोड (32) ने फांसी लगा ली। उसे उपचारार्थ उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। आकस्मिक मृत्यु के तहत मामला दर्ज किया गया।

ठेकेदार को आत्महत्या के लिए किया मजबूर

जरीपटका क्षेत्र में एक भवन निर्माण ठेकेदार राजेश खांडेकर को पैसे के लेन-देने को लेकर आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया। पुलिस ने पहले आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था। 21 अप्रैल को ठेकेदार ने आरोपियों से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या की  थी।  अब इस मामले में ठेकेदार को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी विरेश मधुकर राऊत,  कडू ले-आउट, नागराज नगर, नूतन उर्फ  उर्मिला हेमराज वासनिक, इंदोरा, बाराखोली और  संघदीप उर्फ आलाप वासुदेव बंसोड, सुजाता नगर निवासी पर मामला दर्ज किया गया है। मृतक की पत्नी सपना की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है

घर में सोए वाहन चालक की हत्या का प्रयास

एमआईडीसी के राजीव नगर झंडा चौक इलाके में वाहन चालक की हत्या का प्रयास किया गया। घायल का नाम सम्राट विजय सिंह (33) है। सम्राट के पिता विजय सिंह की शिकायत पर एमआईडीसी पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। हमलावरों की संख्या 3 बताई जा रही है। घटना के बाद से सम्राट का दोस्त प्रदीप सिंह गायब है। शक की सुई उस पर भी जा रही है। पुलिस ने प्रदीप सिंह की भी खोजबीन शुरू की है। इस दौरान 3 अज्ञात आरोपियों ने सम्राट पर घातक शस्त्रों से हमला किया। हमलावरों ने सम्राट की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या का प्रयास किया। सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कृपेश  घोलवे ने अज्ञात आरोपियों पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है।  बताया जा रहा है कि, घटना के समय सम्राट और प्रदीप एक ही कमरे में सोए हुए थे। घटना 12-13 मई की दरम्यानी रात हुई। पुलिस के अनुसार राजीव नगर, झंडा चौक निवासी सम्राट कार चालक है। वह सचिन टिचकुले नामक व्यक्ति की बुकिंग पर चलने वाली कार का चालक है। घटना की रात सम्राट घर पर दोस्त प्रदीप सिंह उर्फ  बच्चासिंह  (40), आईसी  चौक, हिंगना रोड एमआईडीसी निवासी के साथ एक ही कमरे में सोया था। 

बेटे ने की मां व भाई के साथ मारपीट

हिंगना इलाके में बैलजोड़ी बेचने का कारण पूछने पर आरोपी बेटे ने मां के साथ मारपीट की। छोटे भाई ने मां मेघा मते के साथ मारपीट करने का कारण पूछा, तो उसे भी साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर जख्मी कर दिया। घायल ईंश्वर मते की शिकायत पर हिंगना पुलिस ने आरोपी  मुकेश मते, अक्षय चिड़े, राहुल चौके पर धारा 325, 326, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार धनगरपुरा, हिंगना निवासी ईश्वर श्रीकृष्ण मते (27) ने हिंगना थाने में 12 मई को अपने बड़े भाई मुकेश (33) और उसके साथी अक्षय (25) और राहुल (30) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। ईश्वर ने पुलिस को बताया कि मुकेश घर की बैलजोड़ी बेच दी थी। यह बात मां ने मुकेश से पूछी तो वह  चिढ़ गया और मां के साथ मारपीट करने लगा। मैंने मुकेश से मां के साथ मारपीट करने का कारण पूछा, तो मुझ पर  दोस्तों के साथ मिलकर रॉड से हमला कर दिया।

घातक शस्त्र लेकर उत्पात मचाने वाला बदमाश गिरफ्तार

घातक शस्त्र लेकर उत्पात मचा रहे बदमाश राम कहालकर को यशोधरा नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मांडवा झोपड़पट्टी निवासी 19 वर्षीय आरोपी राम कहालकर  को माजरी परिसर में घातक शस्त्र लेकर उत्पात मचाते समय गिरफ्तार किया गया। वह सड़क से आने-जाने वाले लोगों को धमका रहा था। आरोपी पर यशोधरा नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। 

बुजुर्ग ने खुद को जलाकर की आत्महत्या, मामला दर्ज

कोतवाली इलाके में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग ने खुद को आग लगा ली। गंभीर अवस्था में दशरथ गाटकिने को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान 12 मई को दशरथ की मौत हो गई। घटना 6 मई को हुई थी। पुलिस के अनुसार शिवाजी नगर हनुमान मंदिर चौक महल निवासी दशरथ जयराम गाटकिने ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। कोतवाली थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक बोरसे ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।

सोने के बिस्कुट चोरी

उधर गिट्टीखदान निवासी उदाराम आसोले के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने के बिस्कुट व नकद 27000 रुपए सहित करीब 1 लाख 17 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। चोरी की यह घटना 12-13 मई की दरमियानी रात हुई। आसोले परिवार 12 मई को मकान को ताला लगाकर बाहरगांव गया था। गिट्टीखदान पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। 

 

 

 

Created On :   14 May 2021 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story