- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Crime : Two accused arrested in Bhandara for robbery of 17 lakhs
दैनिक भास्कर हिंदी: Crime : 17 लाख की डकैती में दो आरोपी भंडारा से गिरफ्तार, युवती समेत तीन लोगों की फांसी लगाने से मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अपराध शाखा की टीम भंडारा से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ले आई है। आरोपी 17 लाख की डकैती में लिप्त बताए गए हैं। उन्हें बर्डी पुलिस को सौंप दिया गया है। आरोपी संदीप उर्फ सूरज धीरज हिरणवार (24) धरमपेठ और उसका साथी सौरभ उर्फ मुन्ना प्रवीण कालसर्पे (26) काचिपुरा निवासी हैं। कुछ समय पूर्व बर्डी थानांतर्गत बैंक में रुपए जमा करने जा रहे एक व्यक्ति को निशाना बनाया गया था। आरोपियों ने अपने साथियों की मदद से उससे 17 लाख रुपए लूट लिए थे। इस मामले में कुछ आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन संदीप और सौरभ फरार थे। शनिवार को भंडारा से उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
डकैती डालने निकले चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
उधर आरोपियों की खोजबीन में निकले इमामवाड़ा थाने के डीबी स्क्वॉड ने डकैती डालने के लिए निकले चार आरोपियों को धरदबोचा। एक आरोपी भागने में सफल हो गया। इनमें एक आरोपी तड़ीपार है। अन्य आरोपियों पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार डीबी स्क्वॉड के सहायक पुलिस निरीक्षक कदम सहयोगियों के साथ 19 जून को देर रात करीब 1.30 बजे गश्त पर निकले। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि, बैद्यनाथ चौक, कुसुमगार शो-रूम की गली में कुछ लोग घातक शस्त्रों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी पंकज रामकिशन शाहू, रामबाग, अमोल भीमराव हाडके, इमामवाड़ा, अमित गोपाल पाटील, रामबाग, रोहित विक्की खोब्रागड़े, रामबाग निवासी को गिरफ्तार किया। आरोपी प्रणय उर्फ बंड्या चव्हाण, रामबाग निवासी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। आरोपियों से घातक शस्त्र व नगदी सहित 880 रुपए का माल जब्त किया गया है।
आरपीएफ ने जब्त किया 240 किलोग्राम तंबाकू
वहीं रेलवे के पार्सल कार्यालय से आरपीएफ ने 6 पैकेट में 240 किलो सुगंधित तंबाकू जब्त कर एक पार्सल एजेंट को गिरफ्तार किया है। यह पार्सल दिल्ली से मंगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ट्रेन नं. 02724 तेलंगाना एक्सप्रेस से नई दिल्ली से नागपुर 6 बड़े पार्सल उतारे गए। पार्सल में सुगधित तंबाकू होने से पार्सल क्लर्क अमित मधुरकर वायकर ने आरपीएफ को सूचित किया। जानकारी मिलने के बाद सहा. उप निरीक्षक रामनिवास यादव ने जांच-पड़ताल के बाद सभी पैकेटों को जब्त कर लिया। पंचनामा करने के बाद पैकटों का वजन किया गया, तो कुल 240 किलो का माल निकला। तंबाकू की कीमत लगभग 24,600 रुपए बताई गई है। रेल अधिनियम की धारा 163 के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है। शनिवार को जांच के दौरान पार्सल कार्यालय के पास पार्सल एजेंट विजय संताराम उपदेशे (42) निवासी आंबेडकर कॉलोनी लष्करी बाग को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण की जांच मंडल सुरक्षा अायुक्त आशुतोष पांडे के मार्गदर्शन में की जा रही है।
युवती समेत तीन लोगों की फांसी लगाने से मौत
इसके अलावा शहर में विविध स्थानों पर फांसी लगाने से युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कारण अज्ञात है। एमआईडीसी, पांचपावली और कपिल नगर थाने में शनिवार को आकस्मिक मृत्यु के प्रकरण दर्ज किए गए। रड़के ले-आउट निवासी ज्योति विक्रम नायर उर्फ म्हात्रे (28), निजी प्रतिष्ठान में कार्यरत थी। शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात ज्योति ने छत में लगे लोहे के एंगल को दुपट्टा बांधकर फांसी लगाई। उसकी मौत हो गई। मिलिंद नगर निवासी वीरेंद्र गोविंदवार (40) नामक व्यक्ति व्यापारी था। वह शराब का आदी था। परिवार के सदस्यों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल कराया था, बावजूद वीरेंद्र में कोई सुधार नहीं हुआ। उस पर कर्ज भी था। रात में उसने भी बाथरूम की खिड़की को रस्सी बांधकर फांसी लगाई। उसकी भी मौत हो गई। तीसरी घटना गायकवाड़ ले-आउट में हुई। एकनाथ सहारे (60) ऑटोरिक्शा चालक था। उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की।
चाकू लेकर उत्पात मचा रहे व्यक्ति को युवक ने दबोचा
वहीं एक व्यक्ति ने जान पर खेलकर चाकू लेकर उत्पात मचा रहे एक व्यक्ति को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। नई कामठी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी के कब्जे से चाकू जब्त िकया गया है। कामठी रोड स्थित रनाला में गुरुवार को आरोपी सूरज अशोक धाेटे लोगों को गाली-गलौज कर चाकू की नोंक पर उत्पात मचा रहा था। उसे उसी बस्ती में ही रहने वाले रणजीत लोणारे (35) नामक युवक ने कुछ देर हाथापाई के बाद दबोच लिया। इस बीच पुलिस गश्ती दल वहां आ पहुंचा। सूरज से चाकू छीनकर उसे थाने ले जाया गया।
कंपनी प्रबंधक के घर में चोरी
उधर सक्करदरा क्षेत्र में एक मकान का सेंट्रल लॉक तोड़कर अज्ञात चोर गहने व नकदी सहित करीब 2 लाख 32 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार 19 जून को क्वार्टर नं.-2/135, रघुजी नगर पोस्ट ऑफिस के पास नागपुर निवासी कुणाल विनायकराव गाढ़वे (36) एक कंपनी में प्रबंधक हैं। कुणाल काम पर गए थे। पत्नी व पिता विनायकराव गाढ़वे (73) बैंक ऑफ इंडिया, रेशिमबाग में अकाउंट खोलने गए थे। जाते समय पत्नी मुख्य दरवाजे का सेफ्टी लॉक और ताला बंद कर लोहे का गेट लगाकर गई थी। इस दौरान अज्ञात चोर मकान के मुख्य दरवाजे का ताला व सेफ्टी लॉक तोड़कर मकान में प्रवेश किया और अलमारी के दो लॉकर में से सोने-चांदी के गहने व नकद 95,000 रुपए सहित करीब 2,32,000 रुपए का माल चुरा ले गया। कुणाल की पत्नी और पिता बैंक से वापस घर लौटने पर उन्हें चोरी की बात पता चली।
कीचड़ उड़ने पर वाहन चालक की हत्या का प्रयास
वहीं कीचड़ उड़ने पर हुए विवाद में दो अज्ञात लोगों ने एक मालवाहक वाहन चालक की शस्त्र से हमला कर हत्या करने का प्रयास किया। घायल मोहित अरविंद ठाकरे (32) को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाठोड़ा पुलिस ने दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गंगानगर निवासी मोहित ठाकरे 19 जून को अपने मालवाहक वाहन क्र.-एम.एच.-40-ए.के.-7536 में फर्नीचर लादने जा रहा था। गरीब नवाज चौक में सेलिब्रेशन हॉल के सामने दोपहिया वाहन क्र.-एम.एच.-49-बी.एच.-2886 पर सवार 35-40 वर्ष के दो अज्ञात आरोपियों ने कीचड़ उड़ने की बात को लेकर मोहित से विवाद किया और गाली-गलौज करते हुए घातक शस्त्र से मोहित पर वार कर उसे गंभीर जख्मी कर दिया और फरार हो गए। नागरिकों ने घायल मोहित को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मोहित का बयान लेने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307,34 के तहत मामला दर्ज किया।
11695 रु. के ई-टिकट सहित आरोपी पकड़ा गया
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के आरपीएफ बल ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर ई-टिकट बनाने वाले दलालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें कलमना थाना अंतर्गत नेताजी सुभाष नगर निवासी अजहर शकील खान (21) के घर तलाशी ली गई। इस दौरान अजहर के घर से व्यक्तिगत आई-डी और मेल आईडी से अवैध रूप से बनें 11,695 रुपए के नौ ई-टिकट मिले। साथ ही पुराने 152 नग टिकट की जानकारी भी मिली। 12,000 का 1 मोबाइल व 600 रुपए नगद जब्त किए गए। आरोपी के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल सेटलमेंट पोस्ट मोतीबाग में रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इस प्रकरण में कुल 24,295 रुपए का माल जब्त किया गया। मामले की जांच उप-निरीक्षक बी.के. सिंह कर रहे हैं। कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त ए.के. स्वामी के मार्गदर्शन मेें थाना प्रभारी जी.ए. गरकल के नेतृत्व में की गई।
ऑनलाइन फर्नीचर बेचना महंगा पड़ा
सरकारी विभाग में कार्यरत एक व्यक्ति को पुराना फर्नीचर ऑनलाइन बेचना महंगा पड़ गया। आरोपी ने क्यूआर कोड स्कैन करने का झांसा देकर उसके खाते से ऑनलाइन 98 हजार 888 रुपए उड़ा दिए। आरोपी के खिलाफ गिट्टीखदान थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। सीपीडब्ल्यूडी कालोनी निवासी शायन शामल काहली (32) सरकारी विभाग में कार्यरत है। शायन ने ऑनलाइन बिक्री के लिए अपने पुराने फर्नीचर की ओएलएक्स पर फोटो डाली थी और खुद का मोबाइल नंबर भी दिया था। 29 अप्रैल को दोपहर में शायन को एक व्यक्ति का फोन आया। फोनकर्ता ने खुद को नागपुर निवासी बताते हुए फर्नीचर खरीदने की इच्छा जताई और ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए शायन को क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए कहा था। शायन ने ऐसा करते ही उसके खाते से 98 हजार 888 रुपए की रकम निकाल ली गई। शनिवार को मामले में शिकायत दर्ज की गई है। बरामद मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर सेल आरोपी की तलाश कर रही है।
ट्रक से दबकर मजदूर की मौत
वेकोलि की कामठी कॉलरी खुली कोयला खदान के स्टोर में ट्रक क्र.-एम.एच.-49-ए.टी.-1586 से सिल्लेवाड़ा स्टोर से लाया गया सामान शनिवार को सुबह लगभग 8 बजे दो ठेकाकर्मी खाली कर रहे थे। स्टोर के सामने ट्रक लगाते समय सत्रापुर निवासी महेशभाऊ दास पात्रे पीछे खड़ा होकर चालक को साइड बता रहा था। अचानक ट्रक की चपेट में आ जाने से महेश घायल हो गया। जख्मी हालत में उसे कामठी के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उपचार के दौरान महेश की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया था। कन्हान पुलिस ने विजय पात्रे की शिकायत पर ट्रक चालक रामचरित्र विश्वकर्मा के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 338, 304 अ के तहत मामला दर्ज किया। इस बीच मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा देने की मांग को लेकर कन्हान पुलिस स्टेशन में नागरिक एकत्रित हो गए। विधायक आशीष जैस्वाल, नगराध्यक्ष करुणा आष्टनकर, पार्षद मोनिका गजभिए, डैनियल शेंडे, थानेदार अरुण त्रिपाठी उपस्थित थे। वेकोलि की ओर से सहप्रबंधक मनोज त्रिपाठी से बातचीत के बाद प्रबंधन की ओर से मृतक की पत्नी ज्योति पात्रे को 1 लाख रुपए नकद मुआवजा दिया गया। साथ ही सोमवार, 22 जून को दोबारा 1 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया गया। नियमों के तहत 15 लाख की मदद करने का आश्वासन देने के बाद भीड़ शांत हुई तथा महेश का अंतिम संस्कार किया गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
वनमाली सृजनपीठ: बाल कलाकारों द्वारा राम भजन की मनमोहक प्रस्तुति
डिजिटल डेस्क, भोपाल। विश्वरंग के अन्तर्गत बाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वनमाली सृजनपीठ में रामभजन माला का आयोजन किया गया, जिसमें राम के भजनों की सुन्दर प्रस्तुति बच्चों के द्वारा दी गयी। कार्यक्रम का आरम्भ मालविका राव चतुर्वेदी के भजन- 'श्रीरामचन्द्र कृपालु भज मन' से हुआ। इसी कड़ी में स्वरा वत्स ने राम के विभिन्न रूपों का वर्णन करते हुए 'राम-राम दशरथ नन्दन राम' भजन से सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मोही और जयगी ने 'राम-राम सब नाम जपो', रेखा ने राग ख्याल में छोटे 'ख्याल' और कियारा ने 'राम भजो आराम तजो', निवेदिता सोनी ने 'श्याम का गुणगान करिये ' गाकर माहौल को राममय कर दिया।
कार्यक्रम के अगले चरण में मालविका द्वारा मीराबाई का प्रसिद्ध भजन 'पायो जी मैंने राम रतन धन पायो' और स्वरा ने श्याम कन्हाई गाकर राम के साथ कृष्ण भक्ति से भी परिचय कराया। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए आईसेक्ट लिमिटेड के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने 'राम भक्त ले चला राम की निशानी' और अन्य भजन गाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। इसके बाद सभी बच्चों की संगीत गुरु श्यामा ने अपना स्वचरित भजन 'राम नाम सुखदायक' की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विश्वरंग के निदेशक संतोष चौबे, वनमाली सृजनपीठ भोपाल के अध्यक्ष मुकेश वर्मा, आईसेक्ट लिमिटेड के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, गेटसेट पेरेंट की निदेशक पल्लवी राव चतुर्वेदी, विश्वरंग की सहनिदेशक डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, नितिन वत्स, इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए की सम्पादक डॉ. विनीता चौबे, प्रभा वर्मा, वनमाली सृजनपीठ की राष्ट्रीय संयोजक ज्योति रघुवंशी, टैगोर विश्वकला केन्द्र के निदेशक विनय उपाध्याय सहित बच्चों के अभिभावक और नाना-नानी, दादा-दादी भी उपस्थित रहे।
मनोरंजन: हरेक रीज़नल इंडस्ट्री की प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच उपलब्ध कराने की कोशिश में जुटा हुआ है 'क्रिएटिव वाइब': संतोष खेर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एस. एस. राजामौली की फ़िल्म 'RRR' के मशहूर गाने 'नातू नातू' ने गोल्डन ग्लोब्स जीतकर एक बार फिर से यह साबित कर दिया है क्षेत्रीय सिनेमा भी विश्वभर में अपनी छाप छोड़ने का दमखम रखता है. पिछले साल क्षेत्रीय सिनेमा और ओटीटी ने ऐसे दमदार कंटेट से दर्शकों को रूबरू कराया दर्शकों की उम्मीदें आसमान छूने लगी हैं. सिनेमा को नई ऊंचाई पर ले जानेवालों में कई लोग मशक़्क़त कर रहे हैं और इनमें से एक अहम नाम है प्रोडक्शन हाउस 'क्रिएटिव वाइब' का. उल्लेखनीय है भाषाओं से परे यह प्रोडक्शन हाउस देशभर में मौजूद नायाब तरह के कंटेट की संभावनाओं को खंगाल रहा है और नई-नई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका दे रहा है।
'क्रिएटिव वाइब' के संस्थापक संतोष खेर कहते हैं कि लोग ना सिर्फ़ गुणवत्तापूर्ण कंटेट देखना चाहते हैं, बल्कि वे चाहते हैं कि विभिन्न रीजनल इंडस्ट्रीज़ से जुड़े तमाम प्रतिभाशाली लोगों को काम करने के लिए उचित मंच भी उपलब्ध कराया जाए. वे कहते हैं, "हमारे देश में ऐसे प्रतिभाशाली लोगों की कोई कमी नहीं है जो गुमनाम हैं और ऐसे लोगों के बारे में आम दर्शकों को ज़्यादा कुछ पता भी नहीं होता है. हम सृजनकर्ताओं व पेशवर लोगों को आम दर्शकों के सामने लाएंगे जिसके चलते हम दुनियाभर के सिनेमा से मुक़ाबला करने में पूरी तरह से सक्षम साबित होंगे।"
'क्रिएटिव वाइब' के लिए साल 2022 एक उल्लेखनीय साल रहा है. इस दौरान प्रोडक्शन हाउस की ओर से 'अथंग" नामक एक चर्चित मराठी हॉरर वेब सीरीज़ का निर्माण किया गया. प्रोडक्शन हाउस ने 'चंद्रमुखी' नामक भव्य मराठी फ़िल्म बनाकर लोगों को चकित किया. इसके अलावा भी कई उल्लेखनीय कंटेट का निर्माण प्रोडक्शन हाउस की ओर से किया गया है. ऐसे में अब 'क्रिएटिव वाइब' साल 2023 में हिंदी, मराठी और गुजराती भाषा में कंटेट निर्माण में ज़ोर-शोर से जुट गया है. वेब द्वारा उपलब्ध कराये जानेवाले मौकों से अच्छी तरह से परिचित संतोष खेर कहते हैं, 'वेब शोज़ की दुनिया क्षेत्रीय भाषाओं में कंटेट बनानेवाले मेकर्स के लिए एक बड़ी राहत बनकर आई है जिसके चलते विविध तरह के टैलेंट को अपने अद्भुत कार्यों को सामने लाने और अपनी क्षमताओं का भरपूर प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है. हम वेब कंटेट के माध्यम से ही नहीं, बल्कि विभिन्न भाषाओं में बननेवाली फ़िल्मों को भी एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचाना चाहते हैं।"
संतोष खेर इस इंडस्ट्री से जुड़े पेशेवर लोगों के साथ काम करने और उन्हें मौका देने में यकीन करते हैं. इसे लेकर वे कहते हैं, "जब कभी हम क्षेत्रीय स्तर की प्रतिभाओं की बात करते हैं तो हम महज़ कलाकारों के बारे में ही सोचते हैं. लेकिन हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए किसी भी फ़िल्म/कंटेट के निर्माण में बड़े पैमाने पर अन्य लोग भी शामिल होते हैं. इनमें टेक्नीशियनों, कॉस्ट्यूम तैयार करनेवालों, लेखकों से लेकर अन्य तरह के कई और भी विभाग शामिल होते हैं जो किसी भॊ फ़िल्म को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. ग़ौरतलब है कि कैमरा के पीछे काम करनेवालों के नाम मुख्यधारा के सिनेमा द्वारा भी आसानी से भुला दिया जाता है. ऐसे में हमारा प्रोडक्शन हाउस इस स्थिति को बदलने, नये नये नामों को सामने लाने और पर्दे के पीछे काम करनेवाले लोगों को स्थापित करने के लिए प्रयत्नशील है ताकि ऐसे गुमनाम लोगों की भी अपनी एक अलग पहचान बन सके।"
लेकिन क्या प्रोफ़ेशनल लोगों को अपनी-अपनी इंडस्ट्री तक ही सीमित कर दिया जाएगा? इस सवाल पर संतोष खेर कहते हैं, "हमें ऐसी प्रतिभाओं को तैयार करने की ज़रूत है जो विभिन्न तरह की क्षेत्रीय इंडस्ट्रीज़ में काम कर सकें. अगर हम एक इंडस्ट्री से ताल्लुक रखनेवाली प्रतिभाओं को दूसरी इंडस्ट्री में काम करने का मौका मुहैया कराएंगे तभी जाकर हम सही मायनों में पैन इंडिया फ़िल्मों का निर्माण कर पाएंगे. हमने बड़े सुपरस्टार्स के साथ ऐसा होते हुए देखा है मगर ज़रूरत इस बात की है कि सभी भाषाओं की इंडस्ट्री से संबंध रखनेवाले कास्ट और क्रू के अन्य सदस्यों को भी इसी तरह के मौके दिये जाएं।"
प्रतिभाओं को परिष्कृत करने की सोच और पैन इंडिया सिनेमा के निर्माण का आइडिया सिनेमा के भविष्य के लिए अच्छा है, लेकिन अगर अन्य लोग भी सतोष खेर की तरह सोचने लग जाएं तो निश्चित ही वो दिन दूर नहीं है, जब सिनेमा की दुनिया जल्द ही आसमान की नई उंचाइयों को छूने लगेगी।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र: सीएम शिवराज के वायरल वीडियो पर बवाल, दिग्विजय सिंह समेत 11 पर FIR
दैनिक भास्कर हिंदी: Crime : घर में घुसकर नकदी व आभूषण उड़ाए, डकैती की योजना बना रहे 5 आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: बेंगलुरू में संदिग्ध का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद क्राइम ब्रांच ऑफिस सील
दैनिक भास्कर हिंदी: अजय देवगन लेकर आ रहे हैं बंगाली क्राइम थ्रिलर सीरीज
दैनिक भास्कर हिंदी: अब ऑनलाईन होगी अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना के मामलो की सुनवाई