पति के सहकर्मी ने महिला के साथ किया रेप, रुपए लेकर थमा दिया एचडीएफसी बैंक का फर्जी नियुक्ती पत्र

Crimes in Nagpur : Husbands colleague raped with woman
पति के सहकर्मी ने महिला के साथ किया रेप, रुपए लेकर थमा दिया एचडीएफसी बैंक का फर्जी नियुक्ती पत्र
पति के सहकर्मी ने महिला के साथ किया रेप, रुपए लेकर थमा दिया एचडीएफसी बैंक का फर्जी नियुक्ती पत्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महिला से रेप का मामला सामने आया है। पति के सहकर्मी ने ही इसे अंजाम दिया है। मंगलवार को मानकापुर थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला 27 वर्षीय है। पति के साथ उसका पारिवारीक विवाद जारी  है। मामला अदालत में है। महिला ने उसके खिलाफ पारिवारीक अदालत में गुजारा भत्ते के लिए याचिका दायर की है। इसके लिए उसे पति के वेतन की स्लीप और उसके नियुक्ती पत्र की जरुरत आन पड़ी। इस कारन 11 दिसबर 2018 को वह पति के कंपनी में गई हुई थी। जहां उसकी मुलाकात वही पर काम करने के करने वाले मोहम्मद ताहिर शेख फारुक नगर निवासी से हुई। दस्तावेज लेने के लिए बार बार उसे इस कंपनी में जाना पड़ा। इससे विवाहिता की उससे पहचान हो गई। जब ताहिर को विवाहिता के तलाक लेने की बात पता चली, तो शादीशुदा होने के बाद भी ताहिर ने उससे शादी का वादा किया और प्रेम संबंधो में फांस लिया। जिससे शादी का झांसा देकर ताहिर उसका रेप करते रहा है। इस बीच महिला को ताहिर के शादीशुदा होने की बात पता चली। शादी की बात करने से भी वह मुकर गया। दोनों में विवाद हुआ। मामला संबंधित थाने पहुंचा। ताहिर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है। 

रुपए लेकर एचड़ीएफसी बैंक फर्जी नियुक्ती पत्र थमाया 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धोखाधड़ी में सक्रिय गिरोह के चंगुल में शहर की एक युवती फंस गई। नौकरी का झांसा देकर उसे फर्जी नियुक्ती पत्र थमाया गया। घटीत प्रकरण को आन लाइंन अंजाम दिया गया है। मंगलवार को मानकापुर थाने मेंं प्रकरण दर्ज किया गया है। झिंगाबाई टाकली निवासी आत्रेय संजय मुखर्जी 25 वर्ष को 2 जून से अभी तक अनामिका,पूजा और अभिषेक नामक व्यक्ती ने एचडीएफसी बैंक के अधिकारी बनकार फोन तथा मेल किए। इस बैंक में रिक्त पद पर आत्रेय को नौकरी लगा देने का झांसा दिया। विविध दस्तावेजों के शुल्क बताकर उससे 81 हजार रुपए ऐठ लिए गए है। यह रुपए दिपक कुमार नामक व्यक्ती के खाते में जमा करने के लिए कहा गया था। उसका खाता नंबर भी आत्रेय को दिया गया था। उक्त रकम लेने के बाद भी आत्रेय को रुपए की मांग की गई थी। इससे उसे अनहोनी की आशंका हुई। उल्लेखश्य है कि उक्त गिरोह ऑन लाइंन धोखाधड़ी में अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय है। विविध महानगरों में उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज है। पूर्व में इस गिरोह के खिलाफ शहर में भी मामला दर्ज किया जा चुका है,मगर के सदस्य अभी तक पुलिस के हाथ नही लगे है। जांच जारी है।  

होटल का अकाउटेंट ही लाखों की रकम और चेक ले भागा


होटल का अकाउटेंट लाखों की रकम और चेक बुक ले भागने का मामला उजागर हुआ है। गणेशपेठ थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
एम्प्रेस रेसिडेंसी निवासी अफजल अबकारा मिठा 42 का तायबा नामक होटल है। जहा पर बतौर जुनियर अकाउटेंट के रुप में राजकुमार शांतिलाल गुप्ता 58 वर्ष काग्रेस नगर निवासी कार्यरत था। अकाउटेंट होने से राजकुमार होटल का आर्थीक व्यवहार देखता था। 19 तारीख की दोपहर करीब 1 बजे राजकुमार को मोक्षधाम चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में 8 लाख 55 हजार रुपए का चेक लेकर भेजा गया था। रकम निकालने के बाद होटल में जमा करने के बजाय राजकुमार रकम,चेक बुक और पेन ड्राइव लेकर भाग गया है। कई घंटो बाद भी राजकुमार के होटल नही पहुंचने से उसे फोन िकया गया,लेकिन फोन भी बंद था। घटीत प्रकरण के चौबीस घंटे बाद भी राजकुमार का कोई पता नही चला। इससे वह धोखे से रकम ले भागने की पुष्टी हुई। इसके दुसरे दिन मामला थाने पहुंचा। प्रकरण दर्ज िकया गया है। आरोपी राजकुमार की सरगर्मी से तलाश जारी है। 

बालिका से छेड़छाड़ बुजुर्ग व्यापारी गिरफ्तार

इसके पहले एक मामले में बिस्कुट दिलाने का झांसा देकर बुजुर्ग किराना व्यापारी ने बालिका से छेड़छाड़ की। सोमवार को तहसील थाना क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। प्रकरण दर्ज आरोपी व्यापारी को िगरफ्तार कर लिया गया। पीड़ित नौ वर्षीय बालिका तहसील थाना क्षेत्र निवासी है। सोमवार की दोपहर चार बजे बालिका दूध और बिस्कुट लाने के लिए बस्ती के ही मो. सुभान हाजी अशरफ (65) नामक व्यक्ति के िकराना दुकान में गई। इस बीच बिस्कुट दिखाने का झांसा देकर सुभान ने बालिका को दुकान के भीतर बुला लिया और उससे छेड़छाड़ की। बालिका ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने जानकारी पुलिस को दी। मामले ने तूल पकड़ने से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। 

जुआ व मटका अड्डे पर छापा

हर पुलिस ने जुआ व मटका अड्डे पर छापा मारा। दोनों स्थानों से 19 आरोपियों को िगरफ्तार कर उनसे करीब 1.60 लाख रुपए का माल जब्त िकया गया। जुआ अड्डे से 12 जुआरी और मटका अड्डे से 7 सटोरिए को धरदबोचा। घटना अंबाझरी और गिट्टीखदान क्षेत्र में हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार अंबाझरी स्थित ट्रस्ट ले-आउट, अंबाझरी बायपास रोड, अण्णाभाऊ साठे मठ के पास पांढराबोडी में चल रहे जुआ अड्डे में कुछ जुआरी ताश-पत्ते पर दांव लगाकर हार-जीत खेल रहे थे। अंबाझरी पुलिस को सूचना मिलते ही  जुआ अड्डे पर छापा मारा गया। अड्डे से मीन रतन थापा,  संजय नगर,  अंबाझरी, बायपास रोड, अशोक राजकुमार परतेकी,  ट्रस्ट ले- आउट, अंबाझरी, ज्ञानेश्वर नरहरि मेश्राम, राजा सनेश्वर शाहू, जयनगर, सूरज विजय मानेराव, गणेश कृष्णा सिंग,  हिंगना रोड, बंसीनगर, एमआईडीसी, सुधीर सुरेश कुकडे,  वानाडोंगरी, हिंगना रोड, वैभव नगर, शंकर राजू  शनेश्वर, महेन्द्र देवलाल गायधने, राकेश महादेव रामटेके, शुभम नारायण मुंडेकर  आठवां मैल और  राजू तुलाराम मसराम,  जयनगर ट्रस्ट ले-आउट पांढराबोडी को धरदबोचा। इन सभी जुआरियों से ताश के पत्ते, नगदी, 4 मोबाइल फोन, एक तलवार, देशी शराब सहित करीब 40,678 रुपए का माल जब्त व सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व अंबाझरी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय करे के नेतृत्व में अंबाझरी पुलिस ने कार्रवाई की। दूसरी घटना गिट्टीखदान क्षेत्र की है। यहां पर  शीला नगर में चल रहे कल्याण मटका अड्डे पर गिट्टीखदान पुलिस ने छापा मारा। अड्डे पर सट्टा-पट्टी के नंबर लिखकर ग्राहकों से पैसे ले रहे थे। पुलिस ने मटका अड्डे से आरोपी बंटी उर्फ अनवर अब्दुल रशीद, शेख इरशाद, शेख आरिफ और जहागीर हसन को धरदबोचा। जो सट्टा-पट्टी के आंकडे लिखते पकड़े गए। उसी प्रकार लागवाड़ी करते हुए आरोपी रोहित गायधने, संतोष धनोरे और आसिफ शेख को धरदबोचा। इन तीनों आरोपियों से नकद 2580 रुपए जब्त की गई। यह अड्डा अनवर उर्फ बंटी काफी दिनों से चला रहा था। आरोपी के अड्डे पर पुलिस जब भी कार्रवाई के लिए जाती थी तो पुलिस के पहुंचने से पहले बंटी को पुलिस के आने की सूचना मिल जाती थी। इस बार पुलिस ने काफी गोपनीयता बरती, जिसके चलते कार्रवाई सफल हो गई। घटनास्थल से 2 दोपहिया वाहन, विविध कंपनी के तीन मोबाइल फोन व अन्य सामग्री सहित करीब 1 लाख 25 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। आराेपी अनवर और उसके तीनों साथी कल्याण मटका के आंकड़े लिखकर ग्राहकों से लागवाड़ी कर रहे थे। 

स्पेयर पार्ट्स चुराने वाला गिरफ्तार

घर के सामने खड़े मालवाहक के दो पहिया के टायर, स्टेपनी और बैटरी चुराने वाले अारोपी शेख इरफान रहिम शेख, शांतिनगर निवासी को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी से चोरी का माल जब्त किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार शिशुपाल महल्ले,  रामसुमेरबाबा नगर,  कावरापेठ निवासी ने जुलाई माह में अपना मालवाहक वाहन क्रमांक एमएच- 49, डीआर- 1858 घर के सामने खड़ा किया  था। मौका पाकर आरोपी शेख इरफान ने उसके वाहन से दो पहिया के टायर, स्टेपनी, बैटरी और जैक सहित करीब 11 हजार रुपए का माल चुराया था। फरियादी ने मामले की शिकायत शांतिनगर थाने में की थी। जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शेख इरफान को उसके घर से गिरफ्तार किया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में शांतिनगर के वरिष्ठ थानेदार के.बी. उइके, हवलदार गणेश घुगुलकर, नायब सिपाही अश्विन बोरकर, वसीम देसाई, विवेक कावड़कर, जितेश रेड्डी ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

अवैध शराब की खेप  ले जाते 2 गिरफ्तार कार से कर रहे थे तस्करी

ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने अवैध शराब लेकर जा रही कार को रोककर 24 बॉक्स देसी- विदेशी शराब व कार सहित 6 लाख 42 हजार का माल जब्त किया। शराब तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के नाम अक्षय सुरेश भोंगाडे, चिमूर, चंद्रपुर और निकुंज गौर, नागपुर निवासी है। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के गश्ती दल ने  गश्त के दौरान यह कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को नागपुर ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस को कलमेश्वर क्षेत्र में गश्त के दौरान जानकारी मिली िक एक कार से अवैध शराब चंद्रपुर जा रही है। पुलिस ने संबंधित कार को कलमेश्वर क्षेत्र में रोका। कार की तलाशी लेने पर उसमें करीब 1 लाख 42 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की गई। कार से आरोपी अक्षय भोंगाडे और निकुंज गौर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कलमेश्वर पुलिस के हवाले कर दिया है। दोनों आरोपियों पर कलमेश्वर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

अपराधियों के दो गिरोह का पर्दाफाश

दो ठिकानों पर अपने गिरोह के साथ बैठकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में जुटे आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा। पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए। घटना तहसील और यशोधरानगर क्षेत्र में हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार  तहसील थाने के हवलदार प्रमोद शनिवारे को गत दिनों गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली िक गार्ड लाइन में दरगाह की बगल में खुले मैदान पर कुछ अपराधी घातक शस्त्रों के साथ बैठे हैं। प्रमोद ने यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। उसके बाद सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी अक्षय उर्फ गामा मनोज कांबले (20) भानखेड़ा  तहसील,  लखन उर्फ रोहन शैलेश धुर्या (22)  शांतिनगर, सलमान अब्दुल रहमान अंसारी  (25) यशोधरा नगर , मोहम्मद शाहरूख  शेख रमजान  (23) यशोधरा नगर एनआईटी क्वार्टर नं 22/04 यशोधरानगर निवासी को धरदबोचा। आरोपी इकबाल अहमद एहसान अहमद (25)  अंसार नगर मोमिनपुरा निवासी अंधेरे में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पता चला है कि लखन धुर्या और गामा कांबले तड़ीपार किए गए थे। यह सभी आरोपी एक गिरोह बनाकर डकैती की तैयारी कर रहे थे। गिरफ़्तार आरोपियों से  1 पुरानी तलवार, 1 चाकू, 1 लोहे का राॅड, 1 रस्सी का बंडल, 1 प्लाॅस्टिक में मिर्ची पावडर, 1 बजाज पल्सर सहित करीब 60,400 रुपए का माल जब्त किया है। आरोपियों का अन्य आपराधिक रिकार्ड भी पुलिस खंगाल रही है। 

दिनदहाड़े गला रेतकर युवक की हत्या

राष्ट्रीय महामार्ग स्थित नया पुलिस थाना अंतर्गत महामार्ग पर भुयारी पुलिया के समीप समता नगर में मंगलवार को दिनदहाड़े  एक 19 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना के बाद परिसर में दहशत का माहौल है। उधर शव को लेकर मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा उतारा। कामठी के पोरवाल कॉलेज के समीप समता नगर में दोपहर करीब 2 से 2.30 बजे के बीच यह हत्याकांड हुआ। मृतक का नाम सौरभ सिद्धार्थ सोमकुंवर (19), लुम्बिनी नगर, कामठी निवासी है। सिद्धार्थ गोयल टॉकीज स्थित गणेश फोटो स्टूडियो में काम करता था। कुछ दिनों से उसकी तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए काम पर भी नहीं जा रहा था। 
घटना के दिन मंगलवार को दोपहर दो बजे सौरभ अपने पिता सिद्धार्थ सोमकुंवर को अपनी एक्टिवा क्र.-एम.एच-40-ए.वाई.-5993 से कामठी के बस स्टैंड पर छाेड़ कर वापस भुयारी पुलिया मार्ग से होते हुए अपने घर जा रहा था। इसी दौरान घात लगाए बैठे कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया और  समता नगर बस्ती में ले गए। बस्ती में घुसते ही शीलाबाई वासुदेव खरवड़े नामक एक वृद्ध महिला के घर के सामने सौरभ पर धारदार हथियार से वार किए और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सभी आरोपी भाग खड़े हुए। इस दिनदहाड़े हत्याकांड से बस्ती में दहशत फैल गई।  इस बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही थानेदार संतोष बाकल सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा कर शव  पोस्टमार्टम के लिए कामठी के उपजिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार सौरभ पर करीब एक दर्जन घाव थे, लेकिन धारदार हथियार से उसका गला रेतने के कारण उसका काफी खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के महज दो घंटे बाद कामठी के नया थाने के डीबी पथक ने मामले में लिप्त दो आरोपियों को धरदबोचा। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने अपने पंटर काम पर लगा दिए। खबर के आधार पर पुलिस ने उप्पलवाड़ी रेलवे क्रासिंग के पास हत्या कर भागने की फिराक में बैठे आरोपी रोशन रमेश सकतेल (34) और राजू छोटेलाल सकतेल (45), दोनों सैलाब नगर निवासी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों रिश्ते में भाई हैं। घटना के बाद दोनों  एक ऑटो में सवार होकर भागने की फिराक में थे। कार्रवाई डीसीपी निलोत्पल, एसीपी राजेश परदेशी और पुलिस निरिक्षक संतोष बाकल के मार्गदर्शन में डीबी पथक के पीएसआई घोंगडे, हेकां. ज्ञानचंद दुबे व दिलीप कुमरे, मंगेश गिरी, वेदप्रकाश यादव, प्रमोद वाघ और ललित झाड़े ने की। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

दो हजार के लिए कर दी थी कुल्फीवाले की हत्या

नागपुर-कामठी रोड पर कुएं में मिले शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक का नाम शेख माजिद उर्फ मतीन जाकिर मतीन कुल्फीवाला (30) है। वह अकोला की मालेगांव तहसील में तेल्हारा का निवासी था। मतीन की तीन लोगों ने हत्या की थी। मुख्य आरोपी ऑटो चालक है।  इस प्रकरण में मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मतीन ने ऑटो चालक को चार हजार रुपए उधार दिए थे। ऑटो चालक महेश खरे ने दो हजार रुपए वापस कर दिए थे।  शेष दो हजार रुपए के लिए मतीन उसके साथ बार-बार गाली-गलौज कर उसे अपमानित करता था। इससे क्षुब्ध होकर महेश ने मतीन की हत्या की योजना  बनाई। इस योजना में ऑटो चालक महेश उर्फ मुकेश भैयालाल खरे ने मित्र शेख सलमान अब्दुल रहीम शेख और अनिल कुरवेदी को भी शामिल कर लिया। योजना के अनुसार मतीन के साथ आरोपियों ने खैरी परिसर में नाले के पास बैठकर शराब पी। उसके बाद  मतीन की हत्या कर दी। कोई पहचान न सके, इसलिए उसका चेहरा पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों मित्र अपने-अपने घर चले गए। घटना के दूसरे दिन सुबह वापस आकर मतीन के शव को खैरी परिसर की झाड़ियों के अंदर कुएं में फेंक दिया। हत्या की इस वारदात के करीब 37 दिन बाद अपराध शाखा पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया। इसमें एक ऑटो महेश खरे के ट्रक चालक भाई के नाम पर पंजीकृत था। पुलिस ने जब महेश से कुछ सवाल-जबाब किए तो वह टालमटोल जबाब देने लगा। यह वही ऑटो था, जिसमें सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग बैठते नजर आ रहे हैं। पुलिस को यह पता चला कि, महेश जो ऑटो लेकर गया था, वह उसके भाई का है। उसका भाई 13 और 14 जुलाई को वर्धा में ट्रक लेकर गया था। पुलिसिया पूछताछ में महेश ने मतीन की हत्या की बात कबूल कर ली।

चार आरोपियों को 2 दिन की रिमांड 

कामठी के जूना पुलिस थाना अंतर्गत नगरसेवक रघुवीर मेश्राम और उसके बेटे तथा साथियों द्वारा नगरसेविका चम्पा वाधवानी के बेटे का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने सभी को 22 अगस्त पुलिस रिमांड में भेज दिया है। 
प्रभाग-3 के निर्दलीय नगरसेवक रघुवीर मेश्राम और प्रभाग-5 की नगरसेविका चम्पा वाधवानी का बेटा अजय उर्फ भांजे गोवर्धन वाधवानी मिलकर शहर में सड़क, नाली व अन्य कार्य पेटी ठेकेदार के रूप में करते थे। दोनों पार्टियों के बीच 2 लाख 20 हजार के लेन-देन को लेकर पिछले काफी दिनोंे से विवाद चल रहा था। जिसके चलते रविवार को रात 12 बजे रघुवीर मेश्राम, उसका बेटा धीरज मेश्राम और कपिल शेंडे व दर्शन राठोड़ ने अजय उर्फ भांजे को उसके घर से कार में बैठाकर अपने गोदाम में ले गए। यहां पैसों के लेन-देन को लेकर उनके बीच विवाद हुआ। इस विवाद में अजय की जमकर पिटाई की गई। बाद उसे वापस घर लाकर छोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिसर के कुछ लोगों ने अजय के साथ  कामठी के जूना पुलिस थाने में जाकर रघुवीर मेश्राम और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों को धारा 364 (अ), 34 के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को चारों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने सभी चार आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। पुलिस के मुताबिक इस मामले में और भी कुछ लोग लिप्त हैं। मामले की जांच एपीआई युनूस शेख कर रहे हैं।

 

 

Created On :   21 Aug 2019 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story