- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलें...
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, बिजली गिरने से 4 घायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रविवार को हुई बेमौसम बारिश से किसान भारी मुसीबत में घिर गए हैं। जिले के नागपुर ग्रामीण और मौदा तहसील में सर्वाधिक नुकसान हुआ है। इन दो तहसीलों में ही 2 हजार 92 हेक्टेयर फसल बर्बाद होने का प्राथमिक आकलन में खुलासा हुआ है। गेहूं की खड़ी फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। रामटेक तहसील में बिजली गिरने से दो बैलों की मौत हुई है तो चार व्यक्ति भी घायल हुए। कुही और रामटेक तहसील में एक-एक मकान का आंशिक नुकसान हुआ है।
औसत 33 प्रतिशत तक नुकसान होने का दावा
बेमौसम बारिश की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, नागपुर ग्रामीण और मौदा तहसील में औसत 33 प्रतिशत तक नुकसान होने का दावा किया गया है। नागपुर सहित विदर्भ में रविवार को जोरदार बारिश हुई। कई जगह ओले गिरे। गेहूं की खड़ी फसल समेत अन्य फसलों को भी नुकसान हुआ। जमीनी सर्वेक्षण के बाद यह आंकड़ा और कई गुना बढ़ने की आशंका है, क्योंकि अभी नागपुर ग्रामीण और मौदा तहसील के ही आंकड़े सामने आए हैं। नरखेड़, काटोल, रामटेक, पारशिवनी, उमरेड, कुही सहित क्षेत्रों से भी नुकसान की खबरें आ रही हैं। स्थिति साफ होने और कुछ दिन का समय लगेगा।
प्रभावितों को नुकसान भरपाई दें: गजभिये
राकांपा नेता व विधायक प्रकाश गजभिये ने विदर्भ के अनेक हिस्सों में आंधी-तूफान और ओलों के कारण हुए नुकसान का पंचनामा कर नुकसानग्रस्तों को त्वरित नुकसान भरपाई देने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार ने पंचनामा करने का आदेश दिया है, लेकिन सरकार की घोषणा पर विश्वास नहीं है। 2015 के सूखाग्रस्तों को आज तक मदद नहीं मिली है। बोंड इल्ली से हुए नुकसान पर भी मदद देने का आश्वासन सरकार ने नागपुर अधिवेशन में दिया था, लेकिन भरपाई भी नहीं दी गई है।
यहां ज्यादा नुकसान
नागपुर ग्रामीण और मौदा में सर्वाधिक नुकसान
बिजली गिरने से 2 बैल मृत, 4 लोग घायल
आंकड़ा और कई गुना बढ़ने की आशंका है
अन्य तहसीलों में भी भारी क्षति की खबरें हैं
कहां कितनी बारिश
पिछले 24 घंटे में नागपुर जिले में 155.50 मिमी बारिश दर्ज की गई है। नागपुर शहर व ग्रामीण में 13 मिमी, कामठी में 15 मिमी, हिंगना में 15.5 मिमी, रामटेक में 13.4 मिमी, पारशिवनी 16.3 मिमी, मौदा 19.3 मिमी, कुही में 12.2 मिमी, भिवापुर में 6.00 मिमी, काटोल में 7 मिमी, नरखेड में 6 मिमी, उमरेड तहसील में 4.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
Created On :   13 Feb 2018 4:36 PM IST