- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- ठकेदारों के करोड़ों के बिल बकाया,...
ठकेदारों के करोड़ों के बिल बकाया, तुरंत भुगतान करने की मांग
डिजिटल डेस्क, वर्धा। जिले के ठेकेदार कल्याण समिति ने सन 18-19 व 20 में किए गए कामों के बकाया करोड़ो रुपये के बिल को लेकर नियोजन अधिकारी कलमकर को निवेदन देकर मांग की है। बकाया करोड़ों रुपये के बिल की राशि का भुगतान 3 दिन के अंदर उपलब्ध करा कर किया जाएगा, ऐसा आश्वासन नियोजन अधिकारी कलमकर ने दिया है। बता दे कि नियोजन विभाग के अंतर्गत दिया गया कार्य 1 से डेढ़ वर्ष में पूरा किया गया है। कोरोना का प्रकोप रहने पर शासन ने परिपत्रक होने के चलते काम नहीं करने को कहा जिसके चलते ठकेदारों ने काम बंद कर दिया था। ठकेदारों ने सन 19-20 के बचे हुए कार्य को बाद में पूरा किया गया है। मंगलवार 30 नवंबर को नियोजन अधिकारी कलमकर को किए गए कार्यो के 2 वर्ष का बकाया करोड़ों रुपये का बिल के संबंध में निवेदन देकर मांग की गई। 2 वर्ष से बकाया करोड़ो रुपये के बिल की राशि 3 दिन के अंदर उपलब्ध करा दी जाएगी। ऐसा नियोजन अधिकारी कलमकर ने आश्वासन दिया है। राशि प्राप्त होने के बाद ठेकेदारों के द्वारा किया गया कार्य की राशि ठेकेदारों को वितरित की जाएगी। साथ ही ठेकेदारों को कोई समस्या होने पर समाधान करने का आश्वासन ठेकेदारों के साथ किए गए, बैठक में कहा गया है। किए कार्य में शासकीय इमारत के अंतर्गत 3 कार्य किए हैं। जिसके 89.61 लाख बकाया, शासकीय निवासी इमारत के 6 कार्य 11.61 लाख बकाया, सेवाग्राम प्रारूप अंतर्गत किए गए कार्य और 2 वर्ष से पर्यटन विकास कार्य को ठेकेदारों ने पूरा किया है। इन सभी कार्यो के बारे में चर्चा बैठक में की गई है। नियोजन विभाग की ओर से मांग की गई है परंतु अभी तक मंत्रालय से कार्य की राशि भेजी नहीं गई है, ऐसा बताया गया है। जिसके चलते संगठन के द्वारा राशि के संबंध में दिए गए निवेदन पर तत्काल से समाधान कर ठेकेदारों के राशि के संबंध में चर्चा करके 3 से 4 दिन में राशि वितरित की जाएगी, ऐसा बताया है। इस अवसर पर ठेकेदार किशोर मिटकरी, मुन्ना झाडे, बाबा जाकिर, सचिन खोडके, अंकित जयस्वाल, फिरोज शेख, रणिजत मोडक उपस्थित थे।
Created On :   2 Dec 2021 8:10 PM IST