- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए उमड़ी...
मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए उमड़ी भीड़, प्रबंधन नहीं बना पाया व्यवस्था

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में शनिवार को मेडिकल बोर्ड में अभ्यर्थियों की भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ को काबू करने अस्पताल प्रबंधन व्यवस्था नहीं बना पाया। आखिरकार प्रबंधन को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। दरअसल नवनियुक्ति शिक्षक, लैब टेक्निशियन और नर्सिंग स्टाफ शनिवार को मेेडिकल बोर्ड से मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने अस्पताल पहुंचे थे। फार्म लेने ओपीडी से शुरू अभ्यर्थियों की कतार गेट नम्बर एक से बाहर सडक़ तक पहुंच गई थी।
शनिवार सुबह 9 बजे से ओपीडी काउंटर के बाहर कतार लगाकर खड़े कई अभ्यर्थियों को देर शाम तक फार्म तक नहीं मिल पाए। इस दौरान अव्यवस्था से नाराज भीड़ बेकाबू हो गई। विवाद की स्थिति निर्मित होने पर प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस द्वारा भीड़ को काबू कर व्यवस्था बनाई गई। मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने छिंदवाड़ा के अलावा बालाघाट, सिवनी, बैतूल और नरङ्क्षसहपुर के अभ्यर्थी आए थे।
देर शाम तक लगा बोर्ड-
जिला अस्पताल में हर शनिवार सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक मेडिकल बोर्ड का आयोजन किया जाता है। इस शनिवार अभ्यर्थियों की भीड़ अधिक होने की वजह से शाम पांच बजे तक मेडिकल बोर्ड में चिकित्सकों से सर्टिफिकेट जारी किए।
सोमवार को भी बनाएंगे सर्टिफिकेट-
आरएमओ डॉ. संजय राय ने बताया कि शनिवार को लगभग तीन सौ अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट बनाए गए है। अभी भी कई अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट बनने शेष है। इस वजह से प्रबंधन द्वारा सोमवार को मेडिकल बोर्ड आयोजित किया गया है।
Created On :   9 Oct 2021 10:41 PM IST