सेतु केन्द्र में प्रमाणपत्र के लग रही भीड़, प्रशासन चुनावी ड्यूटी में मशगूल

Crowd in Setu center for certificate, administration busy in election
सेतु केन्द्र में प्रमाणपत्र के लग रही भीड़, प्रशासन चुनावी ड्यूटी में मशगूल
सेतु केन्द्र में प्रमाणपत्र के लग रही भीड़, प्रशासन चुनावी ड्यूटी में मशगूल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीबीएसई दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद से जिलाधीश कार्यालय स्थित सेतु केंद्र में प्रमाण-पत्रों के लिए भीड़ अचानक बढ़ गई है। राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी फिलहाल चुनाव ड्यूटी में हैं, इसलिए प्रमाण-पत्र जल्द से जल्द मिलना मुश्किल हो गया है। 23 मई को मतगणना है और उसके बाद महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट भी घोषित होगा। स्टेट बोर्ड के 12 वीं और 10 वीं का रिजल्ट आने के बाद यहां और भीड़ बढ़ सकती है। सेतु केंद्र में प्रमाण-पत्र जारी करने में तेजी आ सकती है। 

इन प्रमाण-पत्रों की पड़ती है जरूरत
दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद प्रमाण-पत्रों के लिए सेतु केंद्र में विद्यार्थियों की भीड़ बढ़ जाती है। जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, शपथ-पत्र, राष्ट्रीयता व डोमिसाइल प्रमाण-पत्र की जरूरत विद्यार्थियों को पड़ती है। इसके लिए सेतु केंद्र में व्यवस्था की गई है, लेकिन 23 मई को नागपुर व रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की होनेवाली मतगणना में राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लगे हुए हैं। 

7 दिन में होने चाहिए जारी
अमूमन 7 दिन के भीतर सेतु केंद्र से प्रमाण-पत्र जारी होने चाहिए। यहां से प्रमाण-पत्र डाक विभाग के पास जाता है आैर डाकिया संबंधितों के घर तक प्रमाण-पत्र पहुंचाता है। उल्लेखनीय है कि सेतु केन्द्र में लोगों को हमेशा ही प्रमाण पत्र के लिए इसी तरह की परेशानी उठानी पड़ती है। बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद स्थिति और बिगड़ जाती है।  

काउंटर बढ़ाएंगे, शिविर भी लगेंगे 
अधिकारियों की ड्यूटी चुनाव में लगी है, लेकिन इसका प्रमाण-पत्र जारी करने पर असर नहीं होने दिया जाएगा। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद हर साल ही सेतु केंद्र में भीड़ बढ़ जाती है। इसे देखते हुए अतिरिक्त काउंटर लगाए जाते हैं। प्रमाण-पत्र तय समय पर ही जारी हो, इसलिए काउंटर बढ़ाए जाएंगे। राज्य शिक्षा बोर्ड के परीक्षाफल घोषित होने के बाद एरिया में शिविर लगाकर भी प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। अधिकारी समय पर ही प्रमाण-पत्र जारी करने में लगे हैं। 
-रवींद्र खजांजी, निवासी उपजिलाधीश नागपुर

Created On :   21 May 2019 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story