अजनी स्टेशन पर बढ़ रही यात्रियों की भीड़, सुरक्षा इंतजाम नाकाफी

Crowd of passengers increasing at Ajni station, security arrangements insufficient
अजनी स्टेशन पर बढ़ रही यात्रियों की भीड़, सुरक्षा इंतजाम नाकाफी
नागपुर अजनी स्टेशन पर बढ़ रही यात्रियों की भीड़, सुरक्षा इंतजाम नाकाफी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. अजनी रेलवे स्टेशन को नागपुर का उपस्टेशन के रूप में विकसित करने की कवायद की जा रही है। स्टेशन पर गाड़ियों के साथ यात्रियों की संख्या बढ़ने के बावजूद सुरक्षा में कोई इजाफा नहीं हुआ है। इन दिनों दिवाली के चलते स्टेशन पर भारी भीड़ हो रही है, लेकिन सुरक्षा इंतजाम पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

नहीं रहते पुलिसकर्मी

नागपुर रेलवे स्टेशन पर बढ़ रही गाड़ियां और यात्रियों की भीड़ के कारण अजनी स्टेशन को टर्मिनल की तरह विकसित किया जाने वाला है, जिससे नागपुर स्टेशन पर दबाव कम किया जा सके। यह काम धीमी गति से चल रहा है। स्टेशन का कायाकल्प करने से लेकर सुविधाएं बढ़ाने का काम लगातार शुरू है, परंतु सुरक्षा को लेकर कोई विशेष कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। अक्सर आरपीएफ पुलिस यहां से नदारद रहती है। इसका मुख्य कारण यहां का आरपीएफ थाना स्टेशन से आधा किमी दूर है। ऐसे में कभी-कभी एक या दो जवान दिखाई देते हैं। जरूरत पड़ने पर आरपीएफ के जवानों को ढूंढ़ना पड़ता है। अजनी स्टेशन पर आरपीएफ थाने को जगह देने को लेकर प्रशासन ने प्रस्ताव भेजा है, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। यहां सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे रहने से अापराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है।

बढ़ रही ट्रेनों की संख्या
हाल ही में अजनी से पुणे के लिए हमसफर एक्सप्रेस शुरू की गई है। इसके अलावा यहां से पहले ही 11 गाड़ियां चलाई जा रही हैं। इसके अलावा नागपुर से चलने वाली कई गाड़ियों का यहां ठहराव भी है, जिससे यहां दिन-प्रतिदिन यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की जरूरत महसूस हो रही है।

Created On :   23 Oct 2022 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story