- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 117 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से...
117 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी सीआरएस स्पेशल, आठ कोच से हुआ स्पीड ट्रायल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। भिमालगोंदी से केलवद के बीच नई रेलवे लाइन पर रविवार को आठ कोच की स्पेशल ट्रेन अधिकतम 117 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी। स्पेशल ट्रेन में लगे आक्सीलेशन मानिटरिंग सिस्टम (ओएमएस) से कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी ने नए ट्रैक की नब्ज टटोली। नागपुर छिंदवाड़ा गेज कन्वर्जन परियोजना के अंतर्गत भिमालगोंदी से केलवद के बीच नए रेलवे ट्रैक के निरीक्षण के लिए आए साउथ इस्टर्न सर्किल के सीआरएस एके राय ने रविवार को स्पीड ट्रायल लिया। स्पेशल ट्रेन भिमालगोंदी से सुबह 10.56 बजे रवाना हुई। नए ट्रैक पर ट्रेन अधिकतम 117 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली।
ओएमएस से हुई ट्रैक की रिकार्डिंग
सीआरएस स्पेशल ट्रेन में ऑक्सीलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम (ओएमएस) लगा हुआ था। इससे ट्रैक की रिकार्डिंग की गई। स्पीड ट्रायल के दौरान ओएमएस में ट्रैक में कोई विशेष खामी दर्ज नहीं हुई। रिजल्ट में मात्र एक स्थान पर वर्टिकल आया।
अब रिपोर्ट का इंतजार
नागपुर-छिंदवाड़ा गेज कन्वर्जन परियोजना के अंतर्गत भिमालगोंदी से केलवद तक की नई रेलवे लाइन का साउथ इस्टर्न सर्किल के सीआरएस एके राय ने दो दिन निरीक्षण किया। निरीक्षण के पहले दिन उन्होंने मोटर ट्राली से जायजा लिया। वहीं रविवार को स्पीड ट्रायल से नए ट्रैक को परखा। अब इस निरीक्षण के आधार पर सीआरएस की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। करीब दो माह पूर्व श्री राय ने इतवारी से केलवद तक का निरीक्षण किया था एवं उस ट्रैक पर अधिकतम 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की स्वीकृति दी थी। इतवारी-केलवद के बीच ट्रेनों का संचालन शुरु हो चुका है।
आखिरी चरण में 20 किमी का काम बचा
छिंदवाड़ा-नागपुर गेज कन्वर्जन परियोजना में अब भंडारकुंड से भिमालगोंदी तक के घाट सेक्शन का कार्य शेष बचा है। 20 किमी के डेटोर एरिया का कार्य जून तक पूरा करने का लक्ष्य रेलवे ने तय किया है। डेटोर एरिया के लिए दपूम रेलवे को रेलपांत मिल चुकी है।
ये रहे मौजूद
सीआरएस के निरीक्षण के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीईओ सोनवीर सिंह, चीफ इंजीनियर एचपी त्रिपाठी, डिप्टी सीई नागपुर एके सिंह, डिप्टी सीई मनीष लावनकर, पीके शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा सहित रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सीआरएस स्पेशल ट्रेन के लोको पायलट सतीश मिश्रा एवं गार्ड टी सुब्ररामण्यम रहे।
Created On :   17 March 2019 10:17 PM IST