सीएस ने क्षय कक्ष से एक्स-रे की व्यवस्था करने का जारी किया आदेश

CS issued order to arrange X-ray from decay room
सीएस ने क्षय कक्ष से एक्स-रे की व्यवस्था करने का जारी किया आदेश
जिला अस्पताल में एक्स-रे मशीन पर गहराया विवाद सीएस ने क्षय कक्ष से एक्स-रे की व्यवस्था करने का जारी किया आदेश

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिला अस्पताल में शुक्रवार से एक्स-रे की मशीन खराब पड़ी है। इसे समय पर सुधार करवाने के बजाए सीएस के एक फरमान ने मरीजों की परेशानी और बढ़ा दी है। सिविल सर्जन ने जिला क्षय चिकित्सा प्रभारी के नाम से आदेश जारी करते हुए कहा जिला अस्पताल में बने टीबी अस्पताल में लगी एक्स रे मशीन से अस्पताल में आने वाले मरीजों का एक्स-रे करवाने की व्यवस्था करें।

वहीं जिला क्षय अधिकारी ने कहा कि यहां एक्स-रे करवाने के सामान्य मरीज आएंगे तो संक्रमण की चपेट में आने का खतरा रहेगा। वहीं सिविल सर्जन का कहना है कि मरीजों की असुविधा को देखते हुए टीबी अस्पताल में लगी एक्स-रे मशीन से एक्स रे कराने के आदेश दिए हैं।

वहीं जिला क्षय चिकित्सा प्रभारी डॉ.राजेश मिश्रा का कहना है कि टीबी अस्पताल में अलग से मशीन लगाना टीबी के इलाज का प्रोटोकॉल है। उद्देश्य सामान्य मरीजों को टीबी के मरीजों से दूर रखना है। ऐसे में जब सामान्य मरीज टीबी वार्ड में आएंगे तो उनके संक्रमित होने का खतरा बढ़ जायेगा। ऐसी व्यवस्था करना  मरीजों की जान से खिलवाड़ करने जैसा है।

एक साल से खराब बड़ी मशीने 

जिला अस्पताल में एक्स रे की दो बड़ी मशीने लगी है। जिन्हे खऱाब हुए एक साल से अभी अधिक का समय हो चुका है। पिछले 1 साल से पोर्टेबल मोबाइल मशीन से ही मरीजों का एक्स-रे हो रहा था। यह मशीन भी शुक्रवार को खराब हो गई।
 

Created On :   3 Jan 2023 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story