- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सीमेंट सड़कों की गुणवत्ता देखेगी...
सीमेंट सड़कों की गुणवत्ता देखेगी सीएसआईआर एजेंसी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में बन रहे सीमेंट सड़क की गुणवत्ता सीएसआईआर एजेंसी देखेगी। सीमेंट सड़क की गुणवत्ता पर हर बार सवाल खड़े होते रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले एवं तत्कालीन मनपा स्थायी समिति सभापति बंडू राऊत ने भी सीमेंट सड़क की गुणवत्ता खराब बताई थी, इसके बाद भी अभी तक तय नहीं हो सका कि आखिरकार क्या खामी है। स्थायी समिति की बैठक में दूसरे चरण की सीमेंट सड़क की गुणवत्ता के लिए सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएसआईआर) को एक करोड़ रुपए के साथ नियुक्त को मंजूरी दे दी है। शहर की सीमेंट सड़क का निर्माण कार्य मनपा के इंजीनियरों की देखरेख में किया जा रहा है।
लेकिन किसी भी तरह का सवाल पूछने पर यह इंजीनियर अपनी जिम्मेदारी ढकेलते हुए वीएनआईटी का नाम लेने लगते हैं और जवाब देते हैं कि वीएनआईटी द्वारा चेक किया गया था। इसके बाद सीमेंट सड़क की गुणवत्ता पर लगातार उठ रहे सवालों को ध्यान में रखकर मनपा ने जिओटेक कंपनी को नियुक्त किया था, सारी खामियों को देखने के लिए, लेकिन अब मनपा ने उसके ऊपर एक और शीर्ष कंपनी को नियुक्त कर दिया है। सीएसआईआर कंपनी द्वारा दिया गए 56 लाख 64 हजार के प्रस्ताव को मंजूरी के साथ ही फील्ड टेस्टिंग शुल्क 44 लाख 84 हजार को मंजूरी दे दी गई है।
संस्था के सदस्य को नहीं किया शामिल
जनमंच ने यह मुद्दा उठाया था और मांग की थी कि उनके तकनीकि जानकारी सदस्यों को भी इसमें शामिल किया जाए, जिससे वास्तविकता का पता चल सके। लेकिन गुरुवार को स्थायी समिति की बैठक में जनमंच के अलावा किसी भी संस्था के सदस्य को मंजूर नहीं किया गया।
किसी पर नहीं हुई कार्रवाई
सीमेंट सड़क का निर्माण कार्य सालों से चल रहा है और उस पर शुरुआत से ही इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। कई जगह सीमेंट रोड में दरारें पड़ चुकी हैं इतने सारे सबूत होने के बाद भी कार्रवाई में मनपा शून्य पर खड़ी हुई है।
Created On :   11 May 2018 1:03 PM IST