- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सीएसआईआर के अनुसंधानों व विकसित...
सीएसआईआर के अनुसंधानों व विकसित उत्पादों ने एग्रोविजन में डाला प्रभाव
डिजिटल डेस्क,नागपुर। एग्रोविजन-2019 में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद सीएसआईआर की विभिन्न प्रयोगशालाओं द्वारा विकसित उत्पादों ने किसानों पर विशेष प्रभाव डाला। किसानों के लिए विकसित विभिन्न कृषि उत्पादों और उपकरणों को एग्रोविजन में रखा गया था। सीएसआईआर के वैज्ञानिकों ने किसानों को लागत में कमी के साथ फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए कई तरीके बताए। सीएसआईआर सीमैप लखनऊ के वैज्ञानिकों ने विदर्भ के किसानों को लेमनग्रास और पामारोजा की विभिन्न प्रजातियों की खेती करने की सलाह दी, जिससे अधिक आमदनी सुनिश्चित की जा सके, क्योंकि इस प्रकार का प्रयोग विदर्भ के 600 एकड़ क्षेत्र में सफलतापूर्वक किया जा चुका है। सीएसआईआर, दुर्गापुर ने कॉटन पिकिंग हेड और स्वचलित मशीनों के बारे में किसानों को बताया, ताकि लोड रोडिंग में किसानों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। वर्तमान में कपास की गेंदों को हाथों से चुना जाता है, परंतु सीएसआईआर द्वारा विकसित मशीन कापास की गेंदों को सहजता से चुनने का कार्य करती है। इस तरह एग्रोविजन में विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी गई।
बालनाट्य महोत्सव 30 नवंबर को
बहुजन रंगभूमि संस्था की ओर से बालविभाग द्वारा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन में खुला रंगमंच उर्वेला कॉलोनी, छत्रपति चौक में 30 नवंबर को शाम 530 बजे बालनाट्य महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर बालनाट्य लेखक व दिग्दर्शक सुरेन्द्र वानखेड़े, प्रियंका तायड़े व वीरेन्द्र गणवीर प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। बालनाट्य महोत्सव में "थेंब-थेंब श्वास" दिग्दर्शक श्रेयस अतकर,"आम्हालाही पंख हवेत" दिग्दर्शक आशीष दुर्गे,"घायाल पाखरा" का दिग्दर्शन सांची तेलंग ने किया है। लेखन वीरेन्द्र गणवीर ने किया है। बालनाट्य में अनया शिंपी, आकांक्षा देवीकर, देव नन्नावरे, इरवरी गोडबोले, कौशिक गणेशे, पुण्या लारोकर, उन्नति गव्हाणे, पार्थ पवार, अनुष्का शेंडे, ओम राऊत, श्लोक पाखे, रिशील ढोबले बाल कलाकार की मुख्य भूमिका में है। बालनाट्य महोत्सव को सफल बनाने जुहिल उके,उत्कर्ष तायड़े, रोहित लोखंडे, अभिनय जपुलकर, मृणाल चौधरी, तेजस्विनी बेलेकर, आयुष तिवारी, ऋषिकेश कापसे, अस्मिता पाटिल, रितिक अमालकर, भूषण मेश्राम का योगदान है।
Created On :   27 Nov 2019 4:11 PM IST