- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सीएसएमटी पुल हादसा : स्ट्रक्चरल...
सीएसएमटी पुल हादसा : स्ट्रक्चरल ऑडिट करने वाली कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। छह लोगों की मौत की वजह बने हिमालय पुल हादसा मामले में मुंबई पुलिस ने नीरज देसाई नाम के इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है। देसाई डीडी देसाई एसोसिएट इंजीनियरिंग कंसल्टंट्स नाम की उस कंपनी का डायरेक्टर है जिसने पुल का स्ट्रक्चरल ऑडिट (ढांचागत जांच) किया था। रिपोर्ट में इसे सुरक्षित बताते हुए मामूली मरम्मत की ही बात कही थी। रिपोर्ट के मुताबिक पुल पर आवाजाही बंद करने की जरूरत नहीं थी। आजाद मैदान पुलिस ने देसाई को आईपीसी की धारा 304(2) के तहत लापरवाही और गैरइरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया कि मामले में पहले 304 (1) के तहत एफआईआर दर्ज थी जिसे अब बदलकर 304(2) कर दिया गया है। बता दें कि 304(1) के तहत दो साल कैद का प्रावधान है जबकि 304(2) में दोषी को 10 साल कैद तक की सजा हो सकती है। बता दें कि हिमालय पुल हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी जबकि 30 से ज्यादा घायल हो गए थे।
Created On :   18 March 2019 9:24 PM IST