कटनी जिला अस्पताल में लगाई सीटी स्कैन मण्डला और बालाघाट में जल्द पूरा होगा काम

CT scan at Katni district hospital will be completed soon in Mandla and Balaghat
कटनी जिला अस्पताल में लगाई सीटी स्कैन मण्डला और बालाघाट में जल्द पूरा होगा काम
कटनी जिला अस्पताल में लगाई सीटी स्कैन मण्डला और बालाघाट में जल्द पूरा होगा काम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट में सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त की ओर से शपथ-पत्र दायर कर बताया गया कि कटनी के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगा दी गई है। मण्डला और बालाघाट में भी सीटी स्कैन मशीन लगाने का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। स्वास्थ्य आयुक्त की ओर से बताया गया कि बीपीएल, आयुष्मान और दीनदयाल कार्ड धारकों को सीटी स्कैन की नि:शुल्क सुविधा दी जाएगी। सामान्य वर्ग के लोगों से 933 रुपए शुल्क लिया जाएगा। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला ने स्वास्थ्य आयुक्त को शेष जिलों में सीटी स्कैन मशीन लगाने के संबंध में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को निर्धारित की गई है। कटनी एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा (अंशु) की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि कटनी जिला अस्पताल में वर्ष 2017 में सीटी स्कैन मशीन लगाने का टेंडर निकाला गया था। यह ठेका सिद्धार्थ एमआईआर एंड सीटी स्कैन कंपनी को मिला था। कंपनी को फरवरी 2019 तक सीटी स्कैन मशीन लगानी थी। दो साल बीत जाने के बाद भी सीटी स्कैन मशीन नहीं लगाई गई। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता योगेश सोनी ने डिवीजन बैंच को बताया कि कंपनी ने कटनी के अलावा, मण्डला, बालाघाट, रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, धार, खण्डवा और शहडोल में सीटी स्कैन मशीन नहीं लगाई है। पिछली सुनवाई के दौरान डिवीजन बैंच ने स्वास्थ्य आयुक्त को शपथ-पत्र के साथ जानकारी पेश करने का आदेश दिया था। राज्य सरकार की ओर से उपमहाधिवक्ता स्वप्निल गांगुली ने पक्ष प्रस्तुत किया।
 
 

Created On :   2 March 2021 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story