सीटी स्कैन स्कोर था 22- कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो घर लौटा

CT scan score was 22- Becoming healthy by beating Corona returned home
सीटी स्कैन स्कोर था 22- कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो घर लौटा
सीटी स्कैन स्कोर था 22- कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो घर लौटा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अगर किसी को यह पता चल जाए कि वह कोरोना संक्रमित है, तो गहरा सदमा लगने जैसी उसकी स्थिति हो जाती है। यदि किसी को यह पता चले कि उसका फेफड़ा पूरी तरह संक्रमित हो चुका है, तो उसका क्या हाल होगा यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। कोरोना संक्रमित का सीटी स्कैन स्कोर 25 में से 11 भी आ जाए, तो मरीज भर्ती होने के लिए सोचते हैं। इसी तरह का एक उदाहरण मेडिकल अस्पताल में देखा गया, जहां एक मरीज का सीटी स्कैन 25 में से 22 था। इसके बावजूद उसने कोरोना को मात दी और पूरी तरह ठीक हो कर घर लौट आया है।  यह सब उपचार के साथ-साथ  सकारात्मक सोच के कारण हुआ है। इसलिए कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है।

सफेद हो गए थे फेफड़े

मेडिकल में शनिवार को अजय नाम के मरीज को डिस्चार्ज किया गया। उसे आईसीयू-1 में भर्ती किया गया था। शुरुआती जांच में अजय की सीटी स्कैन का स्कोर 25 में से 22 था। यानी अजय के पूरे फेफड़े संक्रमित हो गए थे। एक्सरे में वह पूरी तरह सफेद दिखाई दे रहे थे। इसके बाद भी अजय ने हिम्मत नहीं हारी। अजय को शुरुआत में 5 दिन बाईपेप मशीन पर रखा गया। इसके बाद 5 दिन एनआरएम (नॉन-रिब्रिदर मास्क) पर रखा गया। 10 दिन बाद उन्हें वार्ड 17 में शिफ्ट किया गया। अंतत: अजय ने कोरोना को मात दी और शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने परिवार के बीच आ गया।

 

Created On :   25 April 2021 11:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story