विधानसभा चुनावों के परिणामों को लेकर उत्सुकता, नेता कह रहे - हम ही जीतेंगे

Curious about the results of the assembly elections, leaders are saying - we will win
विधानसभा चुनावों के परिणामों को लेकर उत्सुकता, नेता कह रहे - हम ही जीतेंगे
थोड़ा इंतजार विधानसभा चुनावों के परिणामों को लेकर उत्सुकता, नेता कह रहे - हम ही जीतेंगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानसभा के 5 राज्यों के चुनाव परिणाम गुरुवार को घोषित होंगे। इन परिणामों को लेकर स्थानीय स्तर पर भी काफी उत्सुकता है। चुनाव विश्लेषकों व अनुमानित रिपोर्ट की भी चर्चा हैं। इस बीच इन चुनावों के प्रचार में शामिल रहे शहर के जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई। लगभग सभी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी ही जीतेगी। कुछ ने यह भी कहा है कि चौंकानेवाली स्थिति रह सकती है। उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अविनाश पांडेय दावा करते हैं कि परिणाम कांग्रेस के पक्ष में ही होगा। उनके अनुसार भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए धार्मिक व सामाजिक भेद बढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन मतदाता किसी बहकावे में नहीं आएगी। शिक्षा संस्थाओं में भाजपा की ओर से किए जा रहे बदलाव के प्रयासों का परिणाम भी देखने को मिलेगा। पंजाब में युवक कांग्रेस के चुनाव प्रभारी रहे बंटी शेलके दावा करते हैं कि सारे अनुमान खारिज होंगे। 117 सीटों पर चुनाव प्रचार के अनुभव के आधार पर दावा करते हुए शेलके यह भी कहते हैं कि आम आदमी पार्टी केवल खबरों तक सीमित रहेगी। चरणजीतसिंह चन्नी के मुख्यमंत्री पद पर 111 दिन के कार्यकाल ने सबको आकर्षित किया है। चन्नी सरकार के निर्णयों को हर वर्ग ने सरााहा है। सुनील जाखड, नवजोतसिंह सिद्धू ने भी कांग्रेस की ताकत बढ़ायी है। पंजाब में भाजपा चुनाव में कहीं नजर ही नहीं आयी। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर क्षेत्र में भाजपा के चुनाव प्रभारी रहे चंद्रशेखर बावनकुले कहते हैं िक जनता ने चुनाव मैदान में ही अन्य दलों को खारिज कर दिया था। नगर ,कस्बे ही नहीं गांवों में भाजपा उम्मीदवारों के साथ ही प्रचार में शामिल कार्यकर्ताओं का मतदाताओं ने भरपूर स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों का जादू हर ओर दिखा है। उत्तरप्रदेश में भाजपा की विकास की राजनीति को कोई चुनौती नहीं है। गोवा चुनाव में प्रचार में शामिल रहे युवा सेना के नेता हर्षल काकडे कहते हैं कि शिवसेना के नेतृत्व की महाराष्ट्र सरकार का आकर्षण गोवा में भी दिखा है। गोवा में शिवसेना की ताकत सबसे अधिक दिखेगी। गोवा में ही युवक कांग्रेस की ओर से प्रचार में शामिल रहे अजितसिंह का मानना है कि वहां का चुनाव परिणाम चौंकानेवाला होगा। भाजपा के सारे दावे झूठे साबित होंगे। 

 

 

Created On :   9 March 2022 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story