साइबरटेक कंपनी को मिली और मोहलत, दोगुना स्टॉफ लगाकर करवाएंगे प्रापर्टी का मूल्यांकन

Cybertech company has got more time from NMC for property valuation
साइबरटेक कंपनी को मिली और मोहलत, दोगुना स्टॉफ लगाकर करवाएंगे प्रापर्टी का मूल्यांकन
साइबरटेक कंपनी को मिली और मोहलत, दोगुना स्टॉफ लगाकर करवाएंगे प्रापर्टी का मूल्यांकन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रापर्टी का मूल्यांकन करने वाली साइबरटेक सिस्टम एडं सॉफ्टवेयर लिमिटेड कंपनी को NMCकी तरफ से और मोहलत मिल गई है। NMC ने कंपनी पर मेहरबानी दिखाते हुए मूल्यांकन की अवधि बढ़ाकर 30 जून करने का निर्णय लिया है। वर्तमान स्टॉफ में काम न हो पाने से कंपनी ने दोगुना स्टॉफ लगाने की बात स्वीकार की है क्योंकि कंपनी द्वारा कि गए  गलत मूल्यांकन की वजह से प्रापर्टी टैक्स में कई गुना बढ़ोत्तरी हो गई थी जिस पर आमसभा में जमकर हंगामा हुआ था।

इतना ही नहीं सत्तापक्ष नेता ने कंपनी पर प्रतिदिन 500 रुपए की जगह 10 हजार रुपए जुर्माना लगाने की सिफारिश की थी जिसे नियमों का हवाला देते हुए दरकिनार कर एक बार और साइबरटेक को मौका दिया गया है। यह निर्णय मनपा के मुख्यालय के सभागृह में बुधवार को टैक्स विभाग की बैठक में लिया गया। जिसके निर्देश स्थायी समिति सभापति वीरेंद्र कुकरेजा, कर वसूली व टैक्स संकलन समिति सभापति संदीप जाधव ने दिए। इस अवसर पर उपसभापति सुनील अग्रवाल, यशश्री नंदनवार, मीनाक्षी तेलगोटे, माधुरी ठाकरे, भावना लोणारे, मंगला लांजेवार, सहायक आयुक्त मिलिंद मेश्राम उपस्थित थे। 

9 हजार लोगों ने की थी लिखित शिकायत 
साइबरटेक कंपनी द्वारा किए गए सर्वे के बाद अचानक से संपत्तिधारकों का कई गुना टैक्स बढ़ गया। इस पर 9 हजार संपत्तिधारकों ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी साथ ही विपक्ष आपत्ति दर्ज करवाई जिस पर एक ओर मनपा को किराएदार वाली कैटेगरी को खत्म करना पड़ा वहीं दूसरी ओर टैक्स विषय पर अलग से विशेष सभा बुलानी पड़ी। हैरानी की बात यह है कि इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ और आपत्तियों का दौर चलता रहा जो अब भी बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि शहर में करीब 5.5 लाख संपत्तिधारक हैं जबकि मनपा पूरा मूल्यांकन होने पर यह संख्या 7.5 लाख होने का दावा कर रही है जिसके चलते इस साल 500 करोड़ टैक्स वसूली का लक्ष्य लिया है। 

साइबरटेक बढ़ाएगी टीम 
बैठक में उपस्थित साइबरटेक कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में उनकी 40 टीम काम कर रही हैं जिनको बढ़ाकर 100 किया जाएगा। इस दौरान साइबरटेक को संदीप जाधव ने निर्देश दिए गए कि कंपनी प्रत्येक जोन पर अपना एक कर्मचारी नियुक्त कर वहां आने वाली शिकायतों का तत्काल निपटारा करे। टैक्स िवभाग को निर्देश दिए गए कि वह संपत्ति की नीलामी की प्रक्रिया को चालू रखे। 

 

Created On :   3 May 2018 2:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story