चक्रवात का असर : नागपुर से गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द

Cyclone effect: many trains passing through Nagpur canceled
चक्रवात का असर : नागपुर से गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द
चक्रवात का असर : नागपुर से गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द

भास्कर संवाददाता | नागपुर. "ताऊते" तूफान के कारण कई जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इसके चलते नागपुर से होकर गुजरने वाली कईं ट्रेन प्रभावित हुई हैं और कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है। गाड़ी क्रमांक-02037 पुरी-अजमेर (स्पेशल) 24 मई को, 02038 अजमेर-पुरी (स्पेशल) 25 मई, 02145 मुंबई एलटीटी-पुरी (स्पेशल) 23 मई, 02146 पुरी-मुंबई (स्पेशल) 25 मई, 02844 अहमदाबाद-पुरी (स्पेशल) 23 और 24 मई को रद्द की गई है। इसके अलावा 02843 पुरी-अहमदाबाद (स्पेशल) 25 व 27 मई, 02828 सूरत-पुरी (स्पेशल) 25 मई, 02093 पुरी-जोधपुर (स्पेशल) 26 मई और 08405 पुरी-अहमदाबाद (विशेष) 25 मई को रद्द की गई है।

मुंबई-हावड़ा स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी में बदलाव

भारतीय रेलवे ने मुंबई-हावड़ा स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। कुछ ट्रेन रद्द भी की गई है। गाड़ी क्रमांक-02101 एलटीटी-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 मई को रद्द की गई है। 02102 हावड़ा-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 26 मई को रद्द की गई है। 02101 एलटीटी-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 29 जून तक अब प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को चलेगी । 02102 हावड़ा-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 1 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को चलेगी।

सेवा का अवसर मिलने से उत्साहित : निहार एम. सोनोने ने बताया कि मैंने 20 मई को नागपुर से बडनेरा ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई। मैंने औसतन समय से बहुत ही कम समय में इसे बडनेरा पहुंचाया। भारतीय रेल ऑक्सीजन एक्सप्रेस से देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचाकर अहम भूमिका‌ निभा रही है। मैंने भी इसमें अपना योगदान दिया है। लोगों की जान बचाने में मुझे भी सेवा का अवसर मिलने से उत्साहित हूं। मेरे साथ सहायक लोको पायलट अमित जोशी भी थे।

6 घंटे की दूरी 4.21 घंटे में तय की : मध्य रेल के सोलापुर मंडल लोको पायलट ए. प्रभाकर और गुड्स गार्ड जितेन्द्र कुमार ने पुनतांबा व दौंड से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाई है। प्रभाकर ने बताया कि 11 मई को मैंने मनमाड से काष्टि तक 235 किमी बिना रुके ग्रीन चैनल कॉरिडोर से ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई। इस दूरी को तय करने में गुड्स ट्रेन को आम तौर पर 6 घंटे का समय लगता है, लेकिन यह दूरी  4.21 मिनट में तय की गई। गुड्स गार्ड जितेंद्र कुमार ने कहा कि समय पर ऑक्सीजन मिलने से कई लोगों को जीवन दान मिलेगा, जिसमें मैंने भी सेवा की है।

 

Created On :   23 May 2021 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story