नौ साल के बच्चे की मदद से लगा डकैत गिरोह का सुराग

Dacoit gang clues found with the help of nine-year-old child
नौ साल के बच्चे की मदद से लगा डकैत गिरोह का सुराग
नौ साल के बच्चे की मदद से लगा डकैत गिरोह का सुराग

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। हथियारों के दम पर नवेगांव थाना क्षेत्र में लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह पर एक नौ साल का बच्चा भारी पड़ गया। लूट के दौरान आरोपियों की जेब से गिरी पर्ची बच्चे को मिली, जो इस गिरोह का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण साबित हुई। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने शुक्रवार को बच्चे को पांच हजार रुपए इनाम और शिक्षा के लिए आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। एसपी ने बताया कि 18 फरवरी को बाकुल में अनिल यदुवंशी के घर हथियारबंद लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के पूर्व पुलिस ने चालानी कार्रवाई करते हुए आरोपियों में से एक की मोटर साइकिल का चालान काटा था। लूट की घटना को अंजाम देते समय आरोपी की जेब से रसीद गिर गई थी। यह रसीद प्रार्थी के नौ साल के बच्चे को मिली। उसने परिजनों को पर्ची दी और पुलिस के हाथों तक पहुंची। इस चालानी रसीद के जरिए पुलिस ने कोरपानीखुर्द के शनि उर्फ सन्नू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू की। शनि ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट और डकैती के साथ मोटर साइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
गिरोह में शामिल आरोपी-
नवेगांव टीआई एसएस राजपूत ने बताया कि गिरोह के कोरपानी निवासी शनि उर्फ सन्नू पिता रजनू परतेती (24), दमुआ के ग्राम रामनगरी निवासी गुलाब उर्फ लाला पिता जगदीश यदुवंशी (35), घुडेला निवासी भारत पिता गुडवंत आहके (20), घानाउमरी निवासी संदीप पिता जुगन परते (25) को गिरफ्तार किया गया है। वहीं देवा उर्फ देवानंद पिता शिव सिंह, करन उर्फ मदन पिता छोटेलाल बट्टी के अलावा पांढुर्ना के तीन आरोपी फरार है।
इन घटनाओं को दिया अंजाम-
- 4 फरवारी की रात भतोडिय़ा निवासी गिरधारी साहू के घर 71 हजार 500 रुपए की लूट।
- 11 फरवरी की रात ग्राम घानाउमरी से 60 हजार रुपए कीमत की मोटर साइकिल चोरी की।
- 18 फरवरी की रात बाकुल में अनिल यदुवंशी के घर 58 हजार 600 रुपए की लूट।

 

Created On :   24 Feb 2018 1:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story