- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 27 को दैनिक भास्कर फैमिली कार रैली
27 को दैनिक भास्कर फैमिली कार रैली
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक भास्कर परिवार द्वारा "विशेष फैमिली कार रैली' का आयोजन 27 दिसंबर, रविवार को किया जाएगा। रैली में प्रतिभागियों द्वारा कोरोना महामारी, ट्रैफिक नियमों का पालन और क्लीन-ग्रीन नागपुर का संदेश दिया जाएगा। रैली में हिस्सा लेने वालों को लाखों रुपए के नकद इनाम और आकर्षक गिफ्ट लकी ड्रॉ में जीतने का मौका मिलेगा। प्रत्येक प्रतिभागी को निश्चित रूप से उपहार दिए जाएंगे। बेस्ट कार डेकोर, बेस्ट सोशल मैसेज, ऑल वुमन टीम, बेस्ट फैमिली ड्रेस, ओल्डेस्ट प्रतिभागी के साथ ढेरों उपहार रखे गए हैं।
रैली में सभी प्रतिभागियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कार रैली में भाग लेने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी एवं इंश्योरेंस की फोटोकॉपी लेकर दैनिक भास्कर कार्यालय विशम्भर भवन, 17-ए, ग्रेट नाग रोड में सुबह 11 से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। पंजीकरण सीमित है, इसलिए रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागी जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवा लें। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं. 9822209520, 9926186702 और वॉट्सएप नं. 9422165556 पर संपर्क करें।
Created On :   20 Dec 2020 4:48 PM IST