दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव का छाया क्रेज : प्रोफेशनल्स भी हो रहे प्रशिक्षण में शामिल

Dainik bhaskar garba festival professionals are also involved in training
दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव का छाया क्रेज : प्रोफेशनल्स भी हो रहे प्रशिक्षण में शामिल
दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव का छाया क्रेज : प्रोफेशनल्स भी हो रहे प्रशिक्षण में शामिल

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। बैंककर्मी, डॉक्टर से लेकर फैशन डिजाइनर तक अपने टाइट शेड्यूल से समय निकाल कर भास्कर गरबा महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं। दिन भर चलने वाले विभिन्न बैचेच में कई प्रोफेशनल्स गरबा की धुन पर कदम से कदम और ताल से ताल मिलाते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है आज सबके पास समय की कमी है, पर समय मैनेज करने से समय निकाला जा सकता है। ऐसे अवसर पर बाकी सभी चीजों से थोड़ा-थोड़ा वक्त निकालकर हम प्रैक्टिस में शामिल होते हैं।

अपने लिए भी कुछ करना चाहिए

मुझे गरबा पसंद है। शिक्षिका होने के कारण घर अौर स्कूल के व्यस्त दिनचर्या में समय निकालना काफी मुश्किल है। व्यस्तता के कारण शाम के बैच में शामिल हो पाती हूं। फिर भी अपने लिए कुछ करके अच्छा लगता है। भास्कर गरबा में प्रशिक्षण से लेकर मुख्य कार्यक्रम काफी अच्छा होता है। - वर्षा बरहाटे, शिक्षिका

इस बार मिस नहीं करना 

हम दोनों बैंक में काम करते हैं। पास में ही ऑफिस है। ऑफिस से घर जाने से पहले के बैच में प्रैक्टिस में शामिल होते हैं। काम और घर के साथ मैनेज कर रहे हैं। पहले से सोच लिया था इस बार भास्कर गरबा में जरूर शामिल होंगे। इसके पहले हर बार कभी पढ़ाई, तो कभी परीक्षा की तैयारी के कारण शामिल नहीं हो पाए थे। जोश इतना है कि एक घंटे की प्रैक्टिस भी पूरे उत्साह से करते हैं। -स्नेहल गणवीर, प्रजक्ता उपाय, बैंककर्मी

हर हाल में गरबा

आज हर किसी के पास समय की कमी है, पर कुछ शौक हैं, जिन्हें पूरा भी करना है। भास्कर गरबा भी ऐसा ही है। मुझे अपने बिजी शेड्यूल में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, पर प्रैक्टिस मिस नहीं करती हूं। साल में एक बार आने वाले इस समय को एंजॉय करना चाहती हूं। मैं लगातार पांच वर्ष से भास्कर गरबा में शामिल हो रही हूं। -आशु आर्या, फैशन डिजाइनर

Created On :   23 Sep 2019 6:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story