हर बस्ती में छाया दैनिक भास्कर "मेरा वोट मेरा अधिकार' जागरूकता अभियान

Dainik bhaskar is running my vote my right awareness campaign
हर बस्ती में छाया दैनिक भास्कर "मेरा वोट मेरा अधिकार' जागरूकता अभियान
हर बस्ती में छाया दैनिक भास्कर "मेरा वोट मेरा अधिकार' जागरूकता अभियान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ओ बाबूजी, ओ दादाजी सुनो-सुनो कुछ कहना ओ भइयाजी, ओ भाभीजी क्या है मतदान, क्या है मतदान। दैनिक भास्कर "मेरा वोट मेरा अधिकार" जागरूकता अभियान में पथनाट्य में इन्हीं लाइंस के साथ आम जनता को मतदान का महत्व समझाया गया। पथनाट्य में विशेष रूप से युवाओं को मतदान करने की बात कही गई। साथ ही बताया गया कि सिर्फ उंगली पर इंक लगाकर सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में अपलोड करने के बजाय मतदान करें। लाइन में खड़े होने के डर से युवा मतदान करने नहीं जाते हैं। हर उम्र वर्ग के लोगों को मतदान का महत्व बताया, साथ ही मतदाता को अपने अधिकार का उपयोग करने की बात समझाई। जागरूकता अभियान का आयोजन हनुमान मंदिर ग्राउंड हुड़केश्वर रोड में किया गया।

खूब लुभाई दया भाभी की स्टाइल
ए हलो बोलकर जैसे ही दया भाभी स्टेज पर आई, पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दया-जेठा की जोड़ी के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों का हुजूम लगा रहा। किड्स फैशन शो में महराष्ट्रीयन मुलगी नजर आई, तो सब्जी वाली ने बेहतरीन अंदाज में सब्जी में बेचकर सभी को लुभाया। नन्ही बच्ची ने पोयम सुनकार सभी को रुझाया। लेडीज फैशन शो ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसके साथ ही उपस्थित जनों के लिए विभिन्न सरप्राइज भी थे। सरप्राइजेस में उपहार पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे।

निर्णायक की भूमिका में डॉ. प्रीति मानमोड़े, डॉ. प्रेमा लेकुरवाले थीं। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति वंदना जोध की थी। पथनाट्य भाग्यश्री ड्रामा फिल्म एंड ड्रामा एकेडमी की संजीवनी चौधरी ने लिखा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनाली बुटले, संगीता जायसवाल, निशा निलटकर का सहयोग रहा।

ये रहे विजेता
सीनियर सिटीजन फैशन शो में प्रथम श्रद्धा महाजन, द्वितीय सुनीता रणदिवे, तृतीय अश्विनी मोहिते। लेडीज फैशन शो में प्रथम वर्षा गेडाम, वंदना बरडे, तेजस्विनी आले, सात्वंना पुरस्कार प्रिया राउत, पूनम कामले, सुनीता आसकर। किड्स फैशन शो में प्रथम कृष्णा-मधुरा अनंतवार, द्वितीय विशेष मिस्त्री, तृतीय अवनी महाजन, सात्वंना पुरस्कार श्रेया बुटले, रितिका गायधने, वेदिका काले, श्रीजा बुटले, रोशनी आसकर, सारिका विनेकर। 

Created On :   3 April 2019 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story