- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Dainik Bhaskar is spreading awareness among voter by street plays
दैनिक भास्कर हिंदी: दैनिक भास्कर का ‘मेरा वोट, मेरा अधिकार’, पथनाट्य से जनजागरण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अपनी नई-नई एक्टिविटी से पाठकों के बीच छाप छोड़ने वाले दैनिक भास्कर ने अब जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। मतदान के लिए जनता के बीच जाकर उन्हें समझाने व मतदान मतदान का महत्व समझाते हुए लोकतंत्र के बारे में जानकारी दी गई। वोट डालना कितना जरूरी है और एक वोट का कितना महत्व है, इस बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
दैनिक भास्कर ‘मेरा वोट, मेरा अधिकार’ जागरूकता अभियान अंतर्गत पथनाट्य के माध्यम में आम जनता को मतदान का महत्व समझाया गया। कार्यक्रम का आयोजन पांढरबोड़ी हनुमान मंदिर हिलटॉप के पास किया गया। इस दौरान युवाओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।पथनाट्य से लोगों को मतदान का महत्व समझाकर उन्हें अपने अधिकार के प्रति सजग किया गया। इस मौके का लोगों की अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा हो रही है। भास्कर का यह उपक्रम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें किड्स, लेडीज और दादा-दादी के लिए फैंसी ड्रेस का कार्यक्रम रखा गया। किड्स फैंसी ड्रेस में फर्स्ट वैभव बडगले, सेकंड लक्ष चौधरी, थर्ड निर्मल कालसर्पे, सांत्वना पुरस्कार कार्तिक कुकड़े और अनिकेत कुकडे को दिया गया। लेडीज में फर्स्ट वंदना भादे, सेकंड योगिता सहारे, थर्ड रंजना ठाकरे साथ ही दादा-दादी में फर्स्ट स्मिता सुनील पुजारी, सेकेंड कुसुम पारधी और थर्ड भागीरथी गारवरे रहे। निर्णायक की भूमिका में नीलम बोवाडे और संजीवनी चौधरी रहीं। जागरूकता अभियान को सफल बनाने में नि:शुल्क शिकवणी केन्द्र, नरेश बनकर तथा किशन हत्तेवार का सहयोग रहा।
मतदान के बाद खींचें सेल्फी
पथनाट्य में बताया गया कि आज के युवाओं का रुझान सेल्फी खींचने की ओर ज्यादा होता है। इसलिए सेल्फी जरूर खींचें, लेकिन पहले मतदान करें। वोट डालकर सेल्फी खीचें और अपनी उंगली पर वोटिंग का निशान सभी को दिखाकर वोट डालने के लिए प्रेरित करें। पथनाट्य का आयोजन भाग्यश्री फिल्म एंड ड्रामा एकेडमी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दैनिक भास्कर सोसाइटी इवेंट : महिलाओं और बच्चों को दी गई सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग
दैनिक भास्कर हिंदी: गडकरी की दैनिक भास्कर से खास बातचीत- बातों ही बातों में पाकिस्तान को चेताया
दैनिक भास्कर हिंदी: दैनिक भास्कर निबंध स्पर्धा : पैरेंट्स के साथ बच्चों ने खूब किया एन्जाय
दैनिक भास्कर हिंदी: दैनिक भास्कर की इंग्लिश में निबंध स्पर्धा 17 को, बच्चों की कल्पना शक्ति को मिलेगा प्लेटफॉर्म
दैनिक भास्कर हिंदी: दैनिक भास्कर का हल्दी-कुमकुम और वसंत की बहार 9 को, जोरदार तैयारी