19 नवंबर को दैनिक भास्कर ओपन चेस कॉम्पिटीशन का आयोजन

Dainik Bhaskar Open Chess Competition organized on 19th November
19 नवंबर को दैनिक भास्कर ओपन चेस कॉम्पिटीशन का आयोजन
19 नवंबर को दैनिक भास्कर ओपन चेस कॉम्पिटीशन का आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने में दैनिक भास्कर की भूमिका अग्रणी रही है। इसी कड़ी में  दैनिक भास्कर आेपन चेस प्रतियोगिता का आयोजन रविवार, 19 नवंबर को सुबह 8 बजे से फार्चून मॉल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पास, मुंजे चौक, सीताबर्डी, नागपुर में किया जाएगा। इसमें 7 से 10 वर्ष, 11 से 14 वर्ष, 15 से 18 वर्ष की कैटेगरी और ओपन कैटेगरी शामिल हैं। दैनिक भास्कर के पेज नंबर 17 पर प्रकाशित फार्म भरकर प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं। फार्म, 17-ए बिशम्भर भवन ग्रेट नाग रोड स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय में जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9860394430 पर संपर्क कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी है।

कार्यक्रम के प्रायोजक
कार्यक्रम के प्रायोजक फूड पार्टनर ब्रेड एंड बियांड, वेन्यू पार्टनर फार्चून मॉल, सीताबर्डी, गिफ्ट पार्टनर जेनेसिस स्कूल आॅफ पॉटरी, ए-टू-जेड इलेक्ट्रॉनिक्स, एकता बहुउद्देश्यीय महिला मंडल और टेक्निकल पार्टनर नागपुर डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन हैं।

मनपा की साइकिल रेस प्रतियोगिता भी 19 को
 नागपुर महानगर पालिका व ऑरेंज सिटी साइक्लिंग एसोसिएशन की संयुक्त मेजबानी में 19 नवंबर रविवार को रिजर्व बैंक चौक परिसर में साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  स्पर्धा में 18 से अधिक आयु के युवा ही हिस्सा ले सकेंगे। स्पर्धा का उद्घाटन नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवड़े करेंगे। इस अवसर पर क्रीड़ा समिति के सभापति नागेश सहारे, उपसभापति प्रमोद तभाने की विशेष उपस्थिति रहेगी। स्पर्धा की समाप्ति के उपरांत तिलकनगर बास्केटबॉल मैदान पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा। समारोह में महापौर नंदा जिचकार, सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी, नगर सेवक संदीप गवई, प्रगति पाटील, शिल्पा धोटे, प्रमोद कैरोती, कमलेश चौधरी, प्रदीप उबाले, अमर बागड़े उपस्थित रहेंगे। 

संविधान चौक से आरंभ होने वाली स्पर्धा के प्रतिस्पर्धियों को कोंढाली से वापसी करते हुए विवि खेल परिसर के बीच लगभग 100 किलो मीटर की दूरी तय करनी होगी।  इसके विजेता को 20 हजार, उपविजेता को 15 हजार जबकि तीसरे स्थान पर आने वाले साइक्लिस्ट को 10 हजार रुपए नगद दिए जाएंगे। वहीं चौथे और पांचवें स्थान पर आने वाले को क्रमश: 7 हजार और पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। ऑरेंज सिटी साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष अशोक मेहरे, सचिव शांतनु मेश्राम, राज जांगड़े, कुलदीप लोहे, दिलीप हनवते, हरीश खान, प्रशिल सहारे, मुरलीधर माहुलकर, नितीन बड़वाईक आदि स्पर्धा की कामयाबी के लिए प्रयास कर रहे हैं।
 

Created On :   17 Nov 2017 11:43 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story