- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सौभाग्यवती विवाह की उम्र पर चर्चा...
सौभाग्यवती विवाह की उम्र पर चर्चा सत्र 7 को, विशेषज्ञ रखेंगे विचार
डिजिटल डेस्क, नागपुर. वर्तमान समय में युवकों के लिए शादी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा युवतियों की 18 वर्ष है। कैबिनेट में युवतियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष करने का प्रस्ताव पारित हो गया है, लेकिन संसद में यह विधेयक पारित होना अभी बाकी है। दैनिक भास्कर के वुमन भास्कर क्लब द्वारा "सौभाग्यवती" विवाह की उम्र पर एक चर्चा-सत्र सोमवार 7 मार्च को दोपहर 2 बजे दैनिक भास्कर कार्यालय, ग्रेट नाग रोड में आयोजित किया गया है। सरकार शादी की उम्र बढ़ाकर युवतियों के कम उम्र में मां बनने से उनके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों को रोकना चाहती है। दूसरी तरफ समाज में एक वर्ग अभी भी युवतियों के लिए शादी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष को ही ठीक मान रहा है। विशेष आमंत्रित अतिथियों के साथ उक्त विषय पर चर्चा-सत्र में जिलाधिकारी विमला आर., न्यू ईरा हॉस्पिटल की डायरेक्टर व ओबेस्ट्रेशियन एंड गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. अर्चना संचेती व आदित्य अनघा मल्टीस्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की वाइस चेयर पर्सन अनघा समीर सर्राफ पैनलिस्ट के रूप में शामिल होंगी।
Created On :   4 March 2022 4:31 PM IST