- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दैनिक भास्कर टी-20 क्रिकेट स्पर्धा:...
दैनिक भास्कर टी-20 क्रिकेट स्पर्धा: खिलाड़ी बन रहे छिंदवाड़ा की पहचान : कमलनाथ

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । दैनिक भास्कर एवं डीसीए के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित डे नाइट टी-20 क्रिकेट स्पर्धा का रंगारंग समापन हुआ। दोनों ही फाइनल मुकाबले देखने क्रिकेट प्रेमी दर्शक मैदान पर उमड़ पड़े। इस दौरान विजेता टीम एवं उत्कृष्ट खिलाडिय़़ों को पुरस्कृत करने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं जिले के सांसद कमलनाथ व अंतर्राष्ट्रीय पूर्व क्रिकेटर अजय जड़ेजा मौजूद रहे। दूधिया रोशनी से जगमगाते मैदान पर दोनों ही मैचों में दर्शकों का उत्साह व जोश देखते ही बन रहा था। इस दौरान जमकर आतिशबाजी एवं ढोल नगाड़ों की थाप पर समर्थक लगातार थिरकते रहे। स्पर्धा में मुख्य प्रायोजक वर्धमान रेसीडेंसी एवं अक्षित होंडा रहे। वहीं सहप्रायोजक की भूमिका कुणाल मोटर्स ने निभाई।
खेल व खिलाड़ी बन रहे छिंदवाड़ा की पहचान : कमलनाथ
सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने कहा कि अजय जडेजा करीब 20 साल बाद दोबारा छिंदवाड़ा आए हैं। उन्होंने बदलता हुआ, बढ़ता हुआ छिंदवाड़ा देखा। यह सिर्फ अच्छी सड़कों से ही बढ़ता हुआ छिंदवाड़ा नहीं है, खेलकूद में भी छिंदवाड़ा आगे बढ़ रहा है। खिलाडिय़ों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण मिल रहा है। आस्ट्रेलिया के कोच ने यहां पर खिलाडिय़ों को कोचिंग दी। छिंदवाड़ा की पहचान हमारे खिलाड़ी और खेल होगा।
कमिश्नर इलेवन बना स्पर्धा का चैम्पियन
इंदिरा प्रियदर्शिनी मैदान पर हजारों दर्शकों के बीच दूधिया रोशनी में खेले गए फाइनल मुकाबले में कमिश्नर इलेवन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एसपी इलेवन पर जीत दर्ज की। इसके पूर्व टॉस जीतकर एसपी इलेवन ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। कमिश्नर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में तीन विकेट खोकर 129 रन बनाए। जिसमें महज 23 गेंद का सामना कर राघवेन्द्र शाह उइके ने 8 छक्के व 1 चौके की मदद से 62 रन बनाए वहीं विक्रम ठाकुर ने 22 रनों का योगदान दिया। 130 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी एसपी इलेवन की टीम ने बहुत धीमी शुरूआत की लेकिन लगातार विकेट गिरने से टीम लडखड़़ा गई तथा निर्धारित 12 ओवर में महज 67 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच को 62 रनों के बड़े अंतर से कमिश्नर इलेवन ने जीत कर खिताब अपने नाम किया। कमिश्नर इलेवन की ओर से उदय चन्देल ने शानदार गेंदबाजी कर तीन ओवर में 5 विकेट लिए।
मैच के ये बने हीरो : फाइनल मैच में ताबडतोड़ बल्लेबाजी करने वाले कमिश्नर इलेवन टीम के बल्लेबाज राघवेन्द्र शाह उइके को बेस्ट बेस्टमेन एवं एक विकेट भी लेने पर मेन ऑफ द मैच के खेताब से नवाजा गया। वहीं अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज उदय सिंह चन्देल को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया।
महर्षि विद्या मंदिर ने जीता खिताब
डे नाइट क्रिकेट स्पर्धा का पहला फाइनल मैच बालाजी पब्लिक स्कूल एवं महर्षि विद्या मंदिर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महर्षि विद्या मंदिर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तथा निर्धारित 12 ओवर के मैच में 6 विकेट पर 84 रन बनाए। जिसमें महर्षि की ओर से बल्लेबाज सौरभ सिंह सिसोदिया ने 38 रन व शिवम पाण्डे एवं सम्यक जैन ने 16-16 रन बनाए। बालाजी पब्लिक स्कूल की ओर से गेंदबाज चंदन ने 3 विकेट व युवराज धुर्वे ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालाजी पब्लिक स्कूल की टीम निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 71 रन ही बना सकी। बालाजी की ओर से सर्वाधिक 19 रन चंदन ने व 8 रन अमन ने बनाए। महर्षि की ओर से गेंदबाज सम्यक जैन ने 2 विकेट लिए। महर्षि विद्या मंदिर ने 8 रनों से इस रोमांचक मैच को जीत लिया।
मैच के ये बने हीरो - मैच के दौरान तीन विकेट लेने वाले बालाजी पब्लिक स्कूल के गेंदबाज चंदन को बेस्ट बॉलर एवं महर्षि विद्या मंदिर के सौरभ सिसोदिया को 38 बनाने पर बेस्ट बेस्टमेन का खिताब दिया गया। वहीं मेन ऑफ द मैच सौरभ सिसोदिया रहे।
Created On :   20 Nov 2017 6:44 PM IST