दैनिक योग, प्राणायाम पुस्तक का विमोचन

Dainik Yoga, Pranayama book released
दैनिक योग, प्राणायाम पुस्तक का विमोचन
नागपुर दैनिक योग, प्राणायाम पुस्तक का विमोचन

डिजिटल डेस्क, नागपुर| पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय योग विशेषज्ञ डॉ. जीवेश पंचभाई लिखित ‘दैनिक योग, प्राणायाम व ध्यान अभ्यास’ पुस्तक का विमोचन योगऋषि स्वामी रामदेव के शिष्य स्वामी आनंददेव के हाथों किया गया। इस अवसर पर हरिद्वार योगग्राम के डॉ. रवि योगी, भारत स्वाभिमान नागपुर जिलाध्यक्ष दीपक येवले, ह.भ.प. आनंद पंचभाई महाराज, डॉ. वीणा पंचभाई प्रमुखता से उपस्थित थे। स्वामी आनंददेव ने पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुस्तक समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए उपयुक्त है। जो लोग अपने स्वास्थ्य के लिए समय नहीं दे सकते, उनके लिए यह आवश्यक है। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान महाराष्ट्र के पूर्व अध्यक्ष दिनेश राठोड, कोषाध्यक्ष प्रदीप काटेकर, महामंत्री शशिकांत जोशी, दीपक जरगर, राम आगासे, रितू जरगर, देविदास ठाकुर,  शारदाताई वर्हाडे आदि उपस्थित थे। 

Created On :   30 Oct 2022 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story