- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तिनसा-तिनसी और खमरिया में डेयरियाँ...
तिनसा-तिनसी और खमरिया में डेयरियाँ हो सकती हैं शिफ्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर और आसपास के क्षेत्र में लगभग 500 दूध डेयरियाँ हैं, जिन्हें नगर निगम सीमा से बाहर करने के नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के बाद से ही शहर के बाद डेयरियों को शिफ्ट करने जमीन तलाशी जा रही है। इस संबंध में बुधवार को अपर कलेक्टर संदीप जीआर की अध्यक्षता में डेयरी संचालकों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि तिनसा-तिनसी और खमरिया के पास सरकारी जमीन उपलब्ध है, डेयरी संचालक अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से भूमि का मुआयना कर लें। उन्होंने कहा कि दूसरे विकल्प भी सुझाए जा सकते हंै। एनजीटी के दिशा-निर्देशों और प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार डेयरियों को शहरी क्षेत्र तथा नदी एवं नालों से दूर अन्यत्र शिफ्ट करने कहा गया है। बैठक में एसडीएम जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया, डिप्टी कलेक्टर दीपाश्री गुप्ता, उप संचालक पशु सेवा डॉ. वाजपेयी एवं प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारी भी मौजूद थे।
Created On :   20 Aug 2020 2:45 PM IST