दखोर दंपती: सप्ताहभर का बीस प्रतिशत तक वसूल रहे थे ब्याज

Dakhor couple: Were charging up to twenty percent of the weeks interest
दखोर दंपती: सप्ताहभर का बीस प्रतिशत तक वसूल रहे थे ब्याज
- पत्नी ब्याज पर रुपए देती, पति रंगदारी से वसूली करता था दखोर दंपती: सप्ताहभर का बीस प्रतिशत तक वसूल रहे थे ब्याज

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। धरमटेकड़ी चौकी के ग्राम सारना की एक सूदखोर दंपती एक सप्ताह के बीस प्रतिशत रुपए तक ब्याज वसूल रहे थे। इस सूदखोर दंपती की खास बात यह थी कि पत्नी लोगों को उधार रुपए देती थी। जो रुपए न लौटाता उससे रंगदारी के बल पर पति वसूली करता था। रुपए न लौटाने पर दंपती लोगों का मोबाइल और बकरियां भी उठा लाते थे। दो लोगों की शिकायत पर पुलिस ने दंपती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
चौकी प्रभारी एकता सोनी ने बताया कि सारना निवासी गोपाल पहाड़े और उसकी पत्नी लोगों को रुपए उधार देकर बीस प्रतिशत सप्ताह तक का ब्याज वसूलते थे। पीडि़त दिनेश यादव ने शिकायत में बताया कि रुपए लौटाने के बाद भी रुपए के लिए दंपती दबाव बना रही थी। रुपए न देने पर गोपाल उसकी बकरियां ले जाने की धमकी दे रहा था। इसी तरह मोनू उसरेठे आठ हजार रुपए के एवज में दंपती को पिछले एक साल में 25 हजार रुपए लौटा चुका है। इसके बाद भी रुपए का दबाव बनाते हुए दंपती ने उसका मोबाइल छीन लिया था। दिनेश और मोनू की शिकायत पर गोपाल और उसकी पत्नी के खिलाफ दो प्रकरण दर्ज किए गए है। दोनों के खिलाफ धारा 294, 506, 34, मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 3,4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   17 March 2022 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story