- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कन्हान-कोलार-वेणा नदीं पर बनेगा...
कन्हान-कोलार-वेणा नदीं पर बनेगा डैम, तैयारी शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर सटे कन्हान-कोलार-वेणा नदी पर शीघ्र डैम बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। जलसंपत्ति नियामक प्राधिकरण के कड़े रुख को देखते हुए मनपा ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस दिशा में मनपा जलप्रदाय समिति सभापति पिंटू झलके ने कन्हान नदी का दौरा किया। उन्होंने कहा कि कन्हान, कोलार और वेणा नदी के संगम पर मनपा डैम बनाएगी। इसके लिए प्रशासन की त्वरित डीपीआर तैयार कर बारिश से पूर्व बांध बनाने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि संपत्ति नियामक प्राधिकरण द्वारा पेंच जलाशय से मनपा को मिल रहे अतिरिक्त 78 एमएमक्यूब पानी के आरक्षण पर सवाल उठाने और मनपा को अपना स्वतंत्र जलस्रोत तैयार करने के निर्देश देने के बाद मनपा सत्तापक्ष-प्रशासन दबाव में है।
उपाय योजना शुरू
बता दें कि पूर्व विधायक एड. आशीष जैस्वाल ने पेंच का पानी सिंचाई के बदले मनपा को देने पर आपत्ति जताई है। उनका आरोप है कि जनसंख्या की तुलना में शहर को अतिरिक्त पानी दिया जा रहा है। इसे लेकर महाराष्ट्र जलसंपत्ति नियामक प्राधिकरण ने मनपा को लताड़ लगाई है। प्राधिकरण ने पेंच जलाशय से मनपा को मिल रहे अतिरिक्त 78 एमएमक्यूब पानी आरक्षण पानी पर प्रशासन से जवाब मांगा है। फिलहाल मनपा इस मामले में घिर गई है और इसी कारण अपनी ओर से उपाय योजना शुरू कर दी है।
जलसंकट से निपटने में मदद मिलेगी
बुधवार को सभापति श्री झलके ने कन्हान नदी का दौरा किया। कहा कि कन्हान में कन्हान नदी, कोलार नदी और वेणा नदी के संकट पर बांध बनाने पर पानी रुका रहेगा। इससे गर्मी के दिनों में गहराने वाले जलसंकट से निपटने में मदद मिलेगी। बांध बनाने की दिशा में प्रशासन को गतिविधियां तेज करने के भी निर्देश दिए। फिलहाल मनपा को रोजाना 185 एमएलडी पानी कन्हान नदी से कन्हान जलशुद्धिकरण केंद्र के लिए उठा रही है। इस पर रासायनिक प्रक्रिया करने के बाद 130 एमएलडी शुद्ध पानी शहर में पहुंच रहा है। इस दौरे में नगरसेवक मनोज सांगोले, एनईएसएल के महाव्यवस्थापक दिलीप चिटणीस, ओसीडब्ल्यू के केएमपी सिंह, प्रवीण शरण, प्रकल्प व्यवस्थापक दिनेश अटलकर, ऋचा पांडे, फरहत कुरैशी, सचिन ढोबले प्रमुखता से उपस्थित थे।
Created On :   5 April 2018 1:33 PM IST