- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दमोह -जमीनी विवाद पर युवक की सरेराह...
दमोह -जमीनी विवाद पर युवक की सरेराह चाकू घोपकर हत्या
डिजिटल डेस्क दमोह । सिटी कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात करीब 8 बजे एक युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। गंभीर हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या का कारण मकान खरीदने के बाद लेनदेन का बताया गया है। परिजनों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात की गई।
जानकारी के अनुसार, बड़ापुल निवासी ओमप्रकाश सोनी (40) गुरुवार रात घर के पास टहल रहा था। इसी दौरान वहां भूरे ठाकुर नामक व्यक्ति पहुंचा और उसने विवाद शुरू कर दिया। उसने ओमप्रकाश सोनी पर चाकू से हमला कर दिया। गला सहित शरीर में जगह-जगह चाकू लगने से ओमप्रकाश मौके पर ही अचेत हो गया और करीब 15 मिनट तक तड़पता रहा। कोतवाली टीआई एचआर पांडेय के अनुसार, मृत ओमप्रकाश के पुत्र सचिन ने बताया कि पिता ने मोहल्ले के ही आरोपित भूरे ठाकुर का मकान खरीदा था। बाद में भूरे ठाकुर ने इसी पर विवाद बना लिया था। बीते दिनों दोनों पक्षों के बीच विवाद भी हुआ था, जिसकी शिकायतें भी हो चुकी हैं। इसी के चलते भूरे ठाकुर ने वारदात को अंजाम दिया।
Created On :   9 April 2021 3:43 PM IST