डांस ही मेरे लिए सब कुछ है : चेतन सालुंखे

Dance is everything for me : dance plus 4 Contestant Chetn Salunkhe
डांस ही मेरे लिए सब कुछ है : चेतन सालुंखे
डांस ही मेरे लिए सब कुछ है : चेतन सालुंखे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डांस ही मेरे लिए सब कुछ है। मैं जो कुछ भी करना चाहता हूं, अपने पैरेंट्स के लिए करना चाहता हूं। मेरा बचपन बस्ती में बीता है, मैंने मम्मी को देखा है दूसरों के घरों में काम करते हुए। मैं शो का बहुत आभारी हूं कि उसकी वजह से मुझे इतना नाम मिला है। यह कहना है रियलिटी शो डांस प्लस-4 के प्रतिभागी चेतना सालुंखे का। लक्ष्मी नगर स्थित होटल अशोक में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि शो के आगामी फिनाले के लिए अपने फैन्‍स का सपोर्ट और उनकी दुआएं पाने के लिए नागपुर आए हैं।

काफी कुछ सीखा
उन्होंने आगे कहा कि मैं शो का बेहद शुक्रगुजार हूं कि उन्‍होंने मुझे यह मौका दिया है और मेरे टैलेंट को पहचाना है। मैंने इस प्लेटफॉर्म पर आकर काफी कुछ सीखा है और मैं सुपर जज रेमो डिसूजा और सारे मेंटर्स का बेहद आभारी हूं, खासतौर से पुनीत सर का जिन्‍होंने मुझे सबके साथ सिखाया और मुझे और भी ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करते रहे। नागपुर ने अब तक के मेरे इस सफर में काफी सपोर्ट दिया है और आप लोगों की वजह से ही मैं आज यहां हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि इस शो को जीतूंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहूंगा। साथ ही आपका प्यार और सपोर्ट इसी तरह पाने की उम्मीद है। मुझे इस बात की खुशी है कि गोविंदा ने मेरी  परफॉर्मेंस पर हौसला अफजाई की और डांसिंग किट देने का फैसला किया। शो के सुपर जज रेमो सर ने मुझे  बाइक तोहफे में दी।  

पॉपिंग के हैं बादशाह
चेतन ने आगे बताया कि डांस रियलिटी शो हमेशा ही लाखों लोगों के सपनों और उम्मीदों को पूरा करने का प्लेटफॉर्म रहा है। पिछले 3 सीजन से लगातार प्रयास करने के बाद शो में शॉर्टलिस्ट किया गया, जो सपना पूरा होने जैसा था। अपने पॉपिंग के हुनर से पॉपिंग बादशाह या पावरफुल पॉपर का खिताब जीतने वाले चेतन ने न केवल सुपर जज रेमो और कोचेस को हैरान किया है, बल्कि इस इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स को भी हैरत में डाला है।

Created On :   25 Jan 2019 1:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story