बच्चों को रखें दूर. पानी भरते समय बंद रखें बिजली

बच्चों को रखें दूर. पानी भरते समय बंद रखें बिजली
कूलर से खतरा बच्चों को रखें दूर. पानी भरते समय बंद रखें बिजली

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर में लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर का सहारा ले रहे हैं। घर-घर में कूलर मिल जाएंगे। ये विद्युत उपकरण जितना सुकून देते हैं, उतना ही खतरनाक भी हैं। जरा सी लापरवाही से जानलेवा साबित हो सकते हैं। गर्मी के दिनों में अक्सर कूलर से करंट लगने पर मौत होने की घटनाएं होती रहती हैं। इसके लिए महावितरण ने लोगों से आह्वान किया है कि कूलर का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। बच्चों को कूलर से दूर रखना चाहिए।

अर्थिंग की जांच करें

उल्लेखनीय है कूलर में पानी का उपयोग किया जाता है, जिससे उसमें जंग लगने की संभावना बनी रहती है। इससे बिजली के उपकरण भी खराब हो जाते हैं और कूलर की बॉडी में विद्युत प्रवाहित होने लगती है। ऐसे में बच्चे हों या बड़े, कभी भी करंट का शिकार हो सकते हैं। विद्युत विभाग का सुझाव है कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हमेशा थ्री-पिन प्लग पर उपयोग करें। अर्थिंग लीकेज सर्किट बेस घर में लगाना चाहिए। यह जांचना जरूरी है कि घर में अर्थिंग सही है या नहीं। ठीक से कवर किया गया या नहीं। 

कूलर को गीले हाथों से स्पर्श न करें

पानी भरते समय कूलर की बिजली आपूर्ति बंद कर देनी चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि कूलर का पानी जमीन पर न गिरे। कूलर को गीले हाथों से न छुएं। टिल्लू पंप को गीले हाथों से या गीली जमीन पर शुरू नहीं करना चाहिए। प्लग निकाल कर पंप को स्पर्श करना चाहिए। सुनिश्चित करें कि पंप जलमग्न नहीं है। पानी का स्तर गहरा होने के कारण अक्सर पंप चालू करने के बाद भी पानी नहीं निकाला जाता है। पंप एयर-लॉक हो जाता है। ऐसे समय में प्राइमिंग की आवश्यकता होती है। कई बार चालू पंप में ही प्राइमिंग की जाती है, ऐसे में बिजली का झटका लगने की संभावना रहती है। इसलिए चल रहे पंप की प्राइमिंग से बचना चाहिए। इस प्रकार सावधानी बरतने की जरूरत है।

 

Created On :   10 April 2022 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story