- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सावधान ! यहां 546 इमारतों पर मंडरा...
सावधान ! यहां 546 इमारतों पर मंडरा रहा हाईवोल्टेज करंट का खतरा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका के अनुसार उपराजधानी में 546 इमारतें हाईवोल्टेज करंट के खतरे में हैं। मनपा ने नागपुर खंडपीठ में शपथ-पत्र दायर कर जानकारी दी है। नियमों के मुताबिक 650 वोल्ट से अधिक और 33 हजार वोल्ट से कम बिजली की तारों की ऊंचाई होनी जरूरी है। इमारत और बिजली के तारों की ऊंचाई में 3.7 मीटर का अंतर जरूरी है। बिजली के तारों से घर की दूरी दो मीटर दूर होना जरूरी है, लेकिन इन 546 इमारतों के निर्माण में नियमों का उल्लंघन किया गया है। इन इमारतों के मालिकों के नाम मांगे गए हैं। हाईकोर्ट ने न्यायालयीन मित्र एड.श्रीरंग भंडारकर के सुझाव पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण को भी प्रतिवादी बनाया है।
अंडरग्राउंड केबलिंग का प्लान मांगा
दरअसल, हाईवोल्टेज तारों की समस्या के समाधान के लिए अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य प्रस्तावित है। महावितरण ने हाईकोर्ट में जानकारी दी है कि अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए पहले चरण में उन्हें 200 करोड़ रुपए मिले हैं। इसमें से 4 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। बुधवार को नागपुर खंडपीठ में उन्होंने जानकारी दी है कि यह निधि वे वर्क ऑर्डर के तहत ही खर्च करेंगे। इस पर हाईकोर्ट ने महावितरण से अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य का पूरा प्लान प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। साथ ही इसकी लागत और लगने वाले समय की भी जानकारी मांगी है।
समिति के गठन की जरुरत
बीते दिनों सुगतनगर में दो जुड़वां भाइयों और हिंगना में पांच वर्षीय उमेश पांडे की मौत जैसे हादसों ने हिलाकर रख दिया था। इसके बाद सर्वेक्षण में खुलासा हुआ कि महानगर में 141 ऐसे स्थान हैं, जो खतरनाक हैं। अब मनपा की जानकारी के अनुसार शहर में 546 इमारतें करंट की चपेट में आ सकती है। न्यायालय में इस समस्या समाधान के लिए समिति गठित करने का निणर्य हुआ है। इस समिति में पॉवर एक्सपर्ट, टाउन प्लानिंग अधिकारी, विधि जानकार, नागरिक और पत्रकार शामिल होंगे।
Created On :   12 Oct 2017 1:04 PM IST