- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- RTI के तहत फार्म भरने की तिथि बढ़ी,...
RTI के तहत फार्म भरने की तिथि बढ़ी, 7 मार्च तक भरे जा सकेंगे फार्म

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आरटीई के तहत फार्म भरने की तिथि 7 मार्च तक बढ़ा दी गई फलस्वरुप अब इस तिथि तक फार्म भरे जा सकते हैं।। 663 स्कूलों में 6993 सीटें आरटीई अंतर्गत भरी जानी है। 10 फरवरी से फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हुई। 28 फरवरी अंतिम तारीख थी। इस दौरान 21 हजार 684 विद्यार्थियों के ऑनलाइन फार्म भरे गए हैं। लेकिन विद्यार्थियों की संख्या और पालकों की परेशानी को देखते हुए शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 208-19 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की मुद्दत 7 मार्च तक बढ़ा दी गई है
प्रक्रिया पूरी होने के बाद ड्रॉ
अंग्रेजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब विद्यार्थियों को प्रवेश देने के लिए आरटीई प्रवेश प्रक्रिया अपनाई गई है। प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की शर्त अनिवार्य है। फार्म भरने व पालकों का मार्गदर्शन करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 84 सुविधा केंद्र शुरू किए गए। इसके बावजूद तकनीकी कारणों के चलते अनेक पालक अपने पाल्यों के आवेदन भरने से वंचित रह गए हैं। इसे देखते हुए फार्म भरने की समय सीमा बढ़ाकर 7 मार्च की गई है। फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ड्रॉ निकाला जाएगा। हालांकि ड्रॉ की तारीख फिलहाल घोषित नहीं की गई है। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसकी घोषणा की जाएगी।
पालक यह बरतें सावधानी
फार्म भरते समय पालकों को अनेक सावधानियां बरतनी चाहिए। पिछले वर्ष छोटी-छोटी गलतियों के कारण 9 हजार फार्म अवैध ठहराए गए थे। इससे बचने के लिए पाल्यों की उम्र का विशेष ध्यान रखना होगा। प्ले ग्रुप के लिए 2 वर्ष 11 महीने 29 दिन पूरे होने चाहिए। प्री-केजी के लिए 3 वर्ष 11 महीने 29 दिन, केजी 1 के लिए 4 वर्ष 11 महीने 29 दिन, केजी 2 के लिए 5 वर्ष 11 महीने 29 दिन आौर पहली कक्षा के लिए 6 वर्ष 11 महीने 29 दिन पूरे होने चाहिए।
Created On :   1 March 2018 2:38 PM IST