सास के आरोप को झूठा साबित करने अंगारों पर चली बहू

Daughter-in-laws ordeal: Daughter-in-law walks on coals to prove mother-in-laws allegation false
सास के आरोप को झूठा साबित करने अंगारों पर चली बहू
अंधविश्वास के चलते अग्नि परीक्षा सास के आरोप को झूठा साबित करने अंगारों पर चली बहू

डिजिटल डेस्क सौंसर/छिंदवाड़ा। मोहखेड़ के मऊ गांव की एक महिला को सास के आरोपों को झूठा साबित करने के लिए रामाकोना के तथाकथित बाबा के दरबार में अंगारों पर चलना पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।

रामाकोना में तथाकथित बाबा दरबार का संचालन करते हैं। शुक्रवार की रात यहां दरबार में बाबा के अनुयायी जुटे। यहां बाबा ने कुछ लोगों की अर्जियों पर सुनवाई की। एक अर्जी की सुनवाई करते हुए बाबा ने मोहखेड़ के मऊ निवासी महिला को बुलाया। बाबा ने कहा कि इस माई पर कलंक है कि इन्होंने अपने पति को कुछ खिला पिलाकर अपने वश में कर रखा है। अगर ये माई गलत है तो आग में खाक हो जायेगी। बाबा के दिशा निर्देश के बाद खुद को सच्चा साबित करने बहू नंगे पांव अंगारों पर चलकर दूसरी ओर निकल गई। तर्कशील विचार समिति और अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने इस घटना के वीडियो की पड़ताल के बाद इसे समाज में अंधविश्वास फैलाने वाली घटना बताते हुए पुलिस प्रशासन से कथित बाबा पर कार्रवाई की मांग की है।

पति को वश में करने का आरोप
सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुए वीडियो के अनुसार मऊ निवासी बुजुर्ग महिला ने बाबा के दरबार में अर्जी लगाई थी कि उसकी बहू ने उसके बेटे को कुछ खिलाकर अपने वश में कर रखा है। इससे परिवार में विवाद होता है। सास के आरोप को बहू ने सिरे से खारिज कर दिया तब बाबा ने उसे अग्नि परीक्षा का विकल्प दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस पूरे घटनाक्रम के दौरान महिला का पति पूरे समय मौजूद था।

इनका कहना है
-अग्नि परीक्षा के बहाने अंधविश्वास का सहारा लेकर संबंधित महिला को मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताडि़त किया है, बाबा पर कार्रवाई होनी चाहिए।
-अंकित धामनकर, तर्कशील संस्था

Created On :   22 Aug 2021 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story