माता-पिता के झगड़े में बेटी हो गई जख्मी

Daughter injured in parental quarrel
माता-पिता के झगड़े में बेटी हो गई जख्मी
नागपुर माता-पिता के झगड़े में बेटी हो गई जख्मी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. माता-पिता के बीच हो रहे झगड़े में दोनों को समझाने का प्रयास कर रही बेटी की पीठ पर पिता ने घातक शस्त्र से हमला कर दिया। घायल मानसी बावणे की शिकायत पर कपिल नगर पुलिस ने पिता सालिकराम बावणे पर मामला दर्ज किया है। प्लाॅट नं.-117, तारकेश्वर नगर, कपिल नगर निवासी सालिकराम बावणे (50) का गत 6 मई को रात करीब 10.30 बजे किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर सालिकराम ने पत्नी पर घातक शस्त्र से हमले का प्रयास किया। इस दौरान बेटी मानसी (23) ने विवाद शांत कराने का प्रयास किया, तो आरोपी पिता ने उस पर ही हमला कर जख्मी कर दिया। पुलिस ने आरोपी सालिकराम बावणे पर धारा  326, 323, 504, 425 के तहत मामला दर्ज किया है। 

Created On :   8 May 2022 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story