- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बेटी ने मोबाइल लेने जिद की, पिता ने...
बेटी ने मोबाइल लेने जिद की, पिता ने डांटा तो घर छोड़ गई नाबालिग

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बेटी ने पिता से मोबाइल की जिद की, पिता ने इस बात को लेकर नाबालिग को फटकार दिया। इस बात से नाराज नाबालिग घर छोडकऱ चली गई। बुधवार को 16 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने परिजन देहात थाने पहुंचे। पुलिस टीम ने नाबालिग की तलाश शुरू और महाराष्ट्र के वर्धा से खोज निकाला। गुरुवार को नाबालिग को परिजनों के हवाले किया गया है।
सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि 16 वर्षीय एक नाबालिग ने पिता से मोबाइल की डिमांड की थी। पिता ने मोबाइल दिलाने से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज नाबालिग अचानक घर से गायब हो गई। बुधवार को माता-पिता थाने पहुंचे। मामले को गंभीरता से लेकर एक टीम ने रिश्तेदारों के घर पहुंचकर जानकारी जुटाई। परासिया में रहने वाले रिश्तेदारों के घर भी बच्ची को कोई सुराग नहीं मिला। काफी पतासाजी करने पर पता चला कि नाबालिग अकेले महाराष्ट्र के वर्धा पहुंच गई है। पुलिस टीम ने वर्धा पहुंचकर नाबालिग को छिंदवाड़ा लाया। नाबालिग ने पुलिस को यह भी बताया कि शराब के नशे में पिता अक्सर उसे डांटा करते है। पुलिस ने नाबालिग को समझाइश देकर माता-पिता के हवाले किया।
दूसरी नाबालिग दमुआ में मिली-
देहात थाने से बुधवार रात एक ओर नाबालिग घर छोडकऱ चली गई थी। परिजनों ने बच्ची की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस टीम ने नाबालिग की तलाश कर उसे दमुआ से खोज निकाला। गुरुवार शाम नाबालिग को छिंदवाड़ा लाकर परिजनों के हवाले किया गया है।
Created On :   9 Dec 2021 10:13 PM IST