सीएम योगी का दावा - मोदी सरकार के चलते दर-दर भटक रहा दाऊद

Dawood is battling for his survival due to Modi government -Yogi
सीएम योगी का दावा - मोदी सरकार के चलते दर-दर भटक रहा दाऊद
सीएम योगी का दावा - मोदी सरकार के चलते दर-दर भटक रहा दाऊद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मुंबई को दहलाने वाला अंडरवर्ल्ड डॉन-आतंकी दाऊद इब्राहिम अपने अस्तित्व के लिए जूझते हुए दिखाई दे रहा है। लह गिड़गिड़ाते हुए घुमते हैं। उसे दुनिया में कहीं ठोर-ठिकाना नहीं मिल रहा है। गुरुवार को मुंबई के कोलाबा में चुनावी जनसभा में आदित्यनाथ ने कहा कि कौन नहीं जानता डी कंपनी की उन करतूतों को जिससे मुंबई और महाराष्ट्र को बदमान होना पड़ता था। लेकिन केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के कारण अब उसे अपने अस्तित्व के लिए जुझना पड़ रहा है। मारे-मारे फिर रहा है। पाकिस्तान को भी सफाई देनी पड़ती है तो दाऊद उनके यहां पर नहीं छिपा हुआ है। 

नेहरु की जिद पर कश्मीर में लागू हुआ था 370

आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का मतलब देश की धरती से आतंकवाद का सदैव के लिए खात्मा होना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह फैसला करके आतंकवाद की ताबूत में अंतिम कील ठोकने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहलाल नेहरू कि जिद पर अनुच्छेद 370 को लागू किया गया था। डा. बाबासाहब आंबेडकर इसके लिए तैयार नहीं थे। लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के सपने को साकार किया है। मोदी-शाह भारत माता के महान सपूत हैं। आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले पांच साल में मुंबई और महाराष्ट्र सुरक्षित रहा है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है। 


 

Created On :   10 Oct 2019 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story