Dayodaya Express's stoppage extended at Lakheri station

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जबलपुर Dayodaya Express's stoppage extended at Lakheri station

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा मंडल के रामगंजमंडी, बूंदी, लाखेरी, दरा, मोडक, केशोराय पाटन, कापरेन एवं चौमहला स्टेशनों पर कई रेलगाड़ियों के विगत 6 माह के प्रायोगिक हॉल्ट की अवधि को अगले और 6 माह के लिए विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। पमरे मुख्यालय के अनुसार जबलपुर-अजमेर  के बीच चलने वाली दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन का लाखेरी स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर 7 फरवरी तक स्टाॅपेज करने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार बांद्रा टर्मिनल-बरौनी के बीच प्रतिदिन चलने वाली अवध एक्सप्रेस ट्रेन का रामगंजमंडी स्टेशन पर 5 अगस्त तक स्टाॅपेज बढ़ाया गया है। इसके साथ ही कोलकाता-मदार के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का बूंदी स्टेशन पर 7 अगस्त तक, इंदौर-जोधपुर के बीच चलने वाली रणथम्भौर सुपरफास्ट ट्रेन का दरा स्टेशन पर स्टाॅपेज 5 अगस्त तक, बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार के बीच चलने वाली एक्सप्रेस का मोडक व दरा पर स्टाॅपेज 6 अगस्त तक और बिलासपुर-बीकानेर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन का चौमहला स्टेशन पर स्टाॅपेज 8 अगस्त तक बढ़ाया गया है। 

Created On :   27 Jan 2023 11:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story