- IPL 2021: शाहबाज ने पलट दी बाजी, रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने सनराइजर्स को हराया
- जम्मू-कश्मीर : इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर का कारिंदा आकिब बशीर गिरफ्तार
- महाराष्ट्र में 24 घंटे में 58,952 नए कोरोना संक्रमित मिले, 278 की मौत हुई
- मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,720 नए मामले, 51 मरीजों की जान गई
होटल की टंकी से मिले दो कर्मचारियों के शव, हत्या की आशंका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर से सटे मीरा रोड इलाके में एक होटल की पानी की टंकी के भीतर दो कर्मचारियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतकों के शरीर पर धारदार हथियारों से वार के निशान हैं इसलिए शक है कि दोनों की हत्या की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब शीतल नगर इलाके में स्थित शबरी होटल के मालिक गंगाधर शेट्टी को एक शख्स ने गुरुवार रात फोन कर बताया कि उनके होटल के दो कर्मचारियों की हत्या कर दी गई है। दोनों के शव होटल में ही बने अंडरग्राउंड पानी की टंकी में पड़े हैं।
सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और टंकी के भीतर से होटल के मैनेजर हरीश शेट्टी और कर्मचारी नरेश पंडित का शव बाहर निकाला गया। आशंका है कि दोनों की हत्या कुछ दिनों पहले की गई है क्योंकि शव सड़ने लगे थे और उस में से बदबू आने लगी थी। फिलहाल लॉक डाउन के चलते होटल बंद था लेकिन दोनों कर्मचारी होटल में ही रह रहे थे। दूसरे कर्मचारी पहले ही अपने घर लौट चुके थे जबकि कल्लू जाधव नाम का एक कर्मचारी 1 तारीख को अपने घर गया था आशंका है कि 1 तारीख को ही दोनों की हत्या की गई। मामले में पूछताछ के लिए पुलिस जाधव की भी तलाश कर रही है। हत्या का मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।