- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- घर में ही दफना दिया शव, क्षेत्र में...
घर में ही दफना दिया शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। पांढुर्ना विकासखंड के ग्राम लांघा में 42 वर्षीय घनश्याम पिता पंजाबराव पराडकर का उसके घर में ही मिट्टी में दबा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पांढुर्ना पुलिस थाने और बड़चिचोली पुलिस चौकी के अमले ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और शव को बाहर निकालकर मामले की विवेचना शुरू की। घर में ही शव दबा मिलने पर पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। मामले में हत्या का शक जताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात घनश्याम की मौत के बाद उसकी पत्नी मीराबाई द्वारा शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफनाने की बात सामने आई है। रविवार की सुबह खेलते-खेलते बच्चों को अपने पिता का शव घर में ही दबा नजर आया। जिसके बाद यह मामला उजागर हुआ। खबर लगते ही पांढुर्ना पुलिस थाना और बड़चिचोली चौकी के पुलिस अमले ने मामले की विवेचना शुरू की। मामला संदिग्ध होने के चलते मृतक की पत्नी मीराबाई से पुलिस ने पूछताछ शुरू की है। मानसिक विकृति के चलते पत्नी मीराबाई द्वारा ही पति घनश्याम को मौत के घाट उतारने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और पत्नी मीराबाई, दोनों बच्चों व अन्य परिजनों से पूछताछ की जा रही है। मृतक घनश्याम मजदूरी करके परिवार को पालन-पोषण कर रहा था।
इस संबंध में टीआई राकेश सिंह बघेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। चूंकि घर में ही शव दबा मिलने से मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे है। बच्चों व अन्य परिजनों के भी बयान ले रहे है।
Created On :   9 Oct 2022 8:06 PM IST