- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बरहों में आए पिता-पुत्र की कुएं में...
बरहों में आए पिता-पुत्र की कुएं में मिली लाश
डिजिटल डेस्क सतना। नागौद थाना अंतर्गत बाबूपुर गांव में बरहों कार्यक्रम के लिए पहुंचे पिता-पुत्र की कुएं में गिरने से मौत हो गई, जिनकी लाश अगले दिन बरामद की गई। टीआई राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सेमरवारा निवासी दादूलाल पुत्र स्वर्गीय दयाराम लोधी 55 वर्ष, अपने बेटे लालू उर्फ उमाशंकर लोधी 25 वर्ष, के साथ मंगलवार को बाबूपुर स्थित ससुराल में बरहों कार्यक्रम के लिए पहुंचा था, जहां रात 10 बजे तक दोनों लोग मौजूद रहे, मगर इसके बाद उन्हें किसी ने नहीं देखा, लेकिन जब बुधवार सुबह एक लड़की घर के पास बने कुएं पर पानी भरने गई तब उसे पानी में एक लाश उतराती दिखाई दी, जिसकी सूचना नाबालिग ने परिजनों को दी, तो घर के लोग मौके पर पहुंच गए, साथ ही पुलिस को भी खबर कर दी।
पुलिस के आने पर निकाले गए शव —-
पुलिस टीम के आने पर जब ग्रामीणजन रस्सी लेकर कुएं में उतरे तो एक की जगह 2 लाशें दिखीं, जिन्हें कड़ी मशक्कत कर बाहर लाया गया, तब उनकी पहचान दादूलाल और उमाशंकर के रूप में की गई। पिता-पुत्र की मौत से हड़कंप मच गया। इस दौरान पूछताछ में मृतक दादूलाल के साले बब्बू लोधी ने बताया कि नजदीक में ही गांव होने के कारण उसके जीजा और भांजा जब भी किसी कार्यक्रम में बाबूपुर आते थे तो रात में लौट जाते थे। इसलिए जब दोनों लोग नहीं दिखे तो किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका नहीं हुई। माना जा रहा है कि रात में पिता-पुत्र घर की तरफ जाने के लिए निकले, पर अंधेरे के कारण कुएं को नहीं देख पाए और उसमें गिरकर काल के गाल में समा गए। परिजनों और रिश्तेदारों की तरफ से भी कोई संदेह नहीं किया गया। ऐसे में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा दिया। मौके पर एसडीओपी मोहित यादव भी पहुंचे थे
Created On :   28 Jan 2022 2:26 PM IST