13 वर्षीय बालिका का संदिग्ध अवस्था में खेत में मिला शव

Dead body of 13 year old girl found in the field in suspicious condition
13 वर्षीय बालिका का संदिग्ध अवस्था में खेत में मिला शव
शहडोल 13 वर्षीय बालिका का संदिग्ध अवस्था में खेत में मिला शव

डिजिटल डेस्क  शहडोल । जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरी में १३ वर्षीय बालिका का खेत में संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। बच्ची के शरीर में कपड़े नहीं थे। परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई है। जयसिंहनगर पुलिस लडक़ी की मां रिपोर्ट पर रेप और हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम देवरी निवासी नाबालिग लडक़ी रविवार को करीब तीन बजे शौच के लिए घर से निकली थी। देर तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने गांव एवं आसपास तलाश शुरू की। इस दौरान शाम करीब ७  बजे गांव के पास ही खेत में लडक़ी का शव मिला। परिजनों ने जयसिहनगर थाने में सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 100 वाहन सहित अमला पहुंच गया। घटनास्थल पर खून के निशान मिले हैं। नग्न अवस्था में लडक़ी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। 
प्रकरण दर्ज कर लिया है इस संबंध में जयसिंहनगर टीआई विनय सिंह गहरवार ने बताया कि पुलिस को रविवार शाम करीब ७ बजे सूचना मिली थी। बच्ची की उम्र करीब १३ वर्ष है। मां की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ रेप और हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। अभी पोस्र्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   11 Jan 2022 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story