- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- हिंगोली
- /
- तीन दिनों से लापता युवक की बुरी...
तीन दिनों से लापता युवक की बुरी हालत में मिली लाश, एक अन्य शव भी बरामद
डिजिटल डेस्क, हिंगोली। जिले की कलमनुरी तहसील के रामेश्वर तांडा से तीन दिनों से लापता युवक की लाश डोंगरकडा की पहाड़ियों पर संदेहास्पद मिली। बालापुर परिसर के शेवाला ग्राम में दो दिन पहले हत्या होने से तनाव का वातावरण है। इसी बीच लापता युवक की लाश मिलने से हडकंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हदगांव तहसील के पलसवाडी ग्राम का मूल निवासी प्रल्हाद बलीराम राठोड पिछले कुछ समय से रामेश्वर तांडा में रहकर ट्रॅक्टर चालक के रुप में कार्य कर रहा था। रात दवाई लाने के लिए घर से बाहर जाने के बाद प्रल्हाद राठोड वापस नही लौटा। जिसके बाद परिजन ने आखाड़ा बालापुर पुलिस थाने में लापता का प्रकरण दर्ज किया। इसी बीच डोंगरकडा परिसर में अचानक ही गंदी बदबू आने लगी थी, किसानों ने जाकर देखा तो एक लाश दिखाई दी। बालापुर पुलिस को सुचना दी गई, सुचना मिलते ही थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक पंढरीनाथ बोधनापोड, उपनिरीक्षक श्रीधर वाघमारे, जमादार शेख बाबर, प्रभाकर भोंग, अमोल अडकिने ने मौका का जायजा लिया। पोस्टमार्टम के लिए डोंगरकडा के प्राथमिक आरोग्य केंद्र में लाश भेजी गई। मृतक प्रल्हाद राठोड की मृत्यु का कारण स्पष्ट नही हो सका।
हिंगोली शहर में युवक की लाश मिली
उधर हिंगोली शहर के इंदिरा गांधी चौक स्थित बड़ोदा बैंक के समीप एक युवक की लाश मिलने से हडकंप मच गया। मामला 3 सितंबर की सुबह का है। शनिवार सुबह 8 बजे शहर के कासारवाडा निवासी 36 वर्षीय आनंद हनुमान शर्मा की लाश इंदिरा चौक में दिखाई दी। प्रकरण में मृतक के भाई प्रकाश हनुमान शर्मा की जानकारी पर अकस्मात मृत्यु का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई, जो पुलिस नायक राठोड कर रहे हैं। युवक की मृत्यु का कारण ज्ञात नहीं हो सका।
Created On :   4 Sept 2022 3:37 PM IST