- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कार में मिला रिटायर्ड एयरफोर्स...
कार में मिला रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी का शव - हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । एयरफोर्स के एक रिटायर्ड अधिकारी का शव रविवार को भोपाल मार्ग पर रैनीखेड़ा के पास कार में जली हुई अवस्था में मिला है। इस घटना पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक भोपाल से छिंदवाड़ा आने के लिए निकला था लेकिन पहुंच ही नही पाया। शहर के बड़बन निवासी राजेश साहू उम्र लगभग 53 वर्ष एयरफोर्स में अधिकारी था। राजेश साहू वर्तमान में भोपाल के अयोध्या नगर में निवास कर रहा था। शनिवार की रात को राजेश भोपाल से बड़वन में रहने वाले अपने परिजनों से मिलने के लिए छिंदवाड़ा आने निकला था। रविवार को कुछ लोगों ने रैनीखेड़ा के पास एक कार सड़क से लगभग 10 फिट अंदर खड़ी देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब कार की जांच की तो कार में राजेश साहू का शव पाया गया है। राजेश की मौत पर संशय की स्थिति बनी हुई है। पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। शव मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल व एडीशनल एसपी संजीव उइके ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। शव जला हुआ भी है। हालांकि पुलिस ने पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है।
शहर के एक चर्चित स्कैंडल से जुड़ा रहा मृृतक का नाम
राजेश साहू एयरफोर्स में बड़ा अधिकारी था। लेकिन शहर में सालों पहले हुए एक चर्चित स्कैंडल से राजेश का नाम जुड़ा रहा। इस स्कैंडल के कारण राजेश की पारिवारिक स्थितियों में भी कई परिवर्तन हुए। हालांकि राजेश की पहली पत्नी बच्चों के साथ छिंदवाड़ा शहर में ही रहती है। राजेश की मौत पर संदेह गहरा गया है। उसके साथ आखिरी समय में कौन था और भोपाल से वह किसके साथ निकला था इन बातों की जांच शुरू कर दी गई है।
Created On :   28 Dec 2020 6:25 PM IST