- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सेप्टिक टैंक में मिला किशोरी का शव,...
सेप्टिक टैंक में मिला किशोरी का शव, हत्या की आशंका
डिजिटल डेस्क शहडोल/करकेली। ग्राम पंचायत करकेली के ग्राम करहीटोला के आंगनवाड़ी के सेप्टिक टैंक में किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैली हुई है। बुधवार की सुबह आंगनबाड़ी के सामने काशी बैगा के घर के किसी सदस्य द्वारा टैंक की तरफ से बदबू आने की जानकारी घर में आकर दी गई। घर के मुखिया काशी बैगा ने जाकर देखा तो मानव पैर का हिस्सा दिख रहा था। जिसकी सूचना गांव के लोगों को बताई। उपसरपंच थाना नरोजाबाद को सूचित किया।
मौके पर टीआई गायत्री तिवारी, एसआई महेश यादव टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। टैंक से शव बाहर निकाला गया, जिसकी शिनाख्त पूनम बैगा 17 वर्ष के रूप में हुई। पूनम के पिता ने आरोप लगाते लगाया कि जबरजस्ती बेटी को बहला फुसलाकर प्रदीप बैगा ले गया और अपने घर में रखा था। जब मैं आया तो करहीटोला से भाग गए। आज यह सूचना मिली। वहीं काशी बैगा ने बताया उसका नाती प्रदीप बैगा 19 वर्ष सेहराटोला से पूनम को लाकर लगभग डेढ़ महीने से घर में रखा हुआ था। रविवार से उक्त लड़की लापता थी। रविवार की रात को देखा तो वह फंदे में झूल रही थी। डर गया और उतारकर उसे टैंक में ले जाकर दबा दिया। आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संदेही प्रदीप को हिरासत में लिया गया है।
Created On :   1 Oct 2020 12:02 AM IST