युवक का फांसी पर लटका मिला था शव, हत्या का अपराध दर्ज
डिजिटल डेस्क, गोंदिया | रामनगर पुलिस थानांतर्गत 20 मार्च की सुबह फरियादी के भाई नागरा चांदनीटोला निवासी संदीप भाऊलाल चिखलोंढे (21) का शव एग्रीकल्चर कॉलेज के पास स्थित वन विभाग की खुली जगह पर पेड़ पर फांसी के फंदे में लटका पाया गया था। मृतक के गले पर जख्म के निशान थे। मृतक संदीप 19 मार्च को सुरेश बघेले की बेटी की शादी एवं रिसेप्शन के लिए रतनारा गया हुआ था। इस मामले में संदिग्ध तीन आरोपी भी उसके साथ थे। वहां से वापस हिवरा लौटने पर भी काफी समय तक संदीप उनके साथ ही था।
संदीप के अंतिम संस्कार के बाद उसके भाई ने रामनगर पुलिस थाने में दी गई शिकायत के आधार पर संदिग्ध तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 67/2022 भादंवि की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजू बस्तवाडे कर रहे हैं।
Created On :   23 March 2023 7:08 PM IST