बाइक समेत तालाब में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Dead body of youth found in pond with bike, fear of murder
बाइक समेत तालाब में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
बाइक समेत तालाब में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव।जुन्नारदेव जनपद कार्यालय के पीछे तालाब में रविवार सुबह एक युवक का शव मिला। गोताखोरों ने जब शव बाहर निकालने का प्रयास किया तो शव बाइक में फंसा होने से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।   बाइक समेत युवक का शव तालाब में मिलने से मामला संदेहास्पद बताया जा रहा है। मृतक बीते मंगलवार को घर से निकला था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी भी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।  
पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह गणेश मोबाइल गैलरी के संचालक और वार्ड नम्बर 5 निवासी अजय कावडकर (32) का शव जनपद कार्यालय के पीछे तालाब में मिला है। युवक के शव के साथ तालाब में उसकी बाइक भी मिली है। अजय बीते पांच दिनों से घर से लापता था। तीन दिन पहले ही परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत जुन्नारदेव थाने में दर्ज कराई थी। पीएम के बाद मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है। परिजन और परिचितों ने अजय की हत्या का संदेह जाहिर किया है। पुलिस भी इस मामले को संदेहास्पद मान रही है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को पूछताछ के लिए थाने लाई है।
प्लाट का सौदा करने निकला था अजय-
मृतक के परिजनों ने बताया कि अजय मंगलवार को प्लाट का सौदा करने घर से निकला था। रेलवे में कार्यरत मां ने प्लाट के सौदे के लिए अजय को रुपए दिए थे। अजय रुपए लेकर घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आशंका जताई है कि रुपयों के लिए अजय की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   16 Feb 2020 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story