- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव,...
संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताया हत्या का संदेह

डिजिटल डेस्क चौरई/छिंदवाड़ा। चौरई के पलटवाड़ा मोहगांव के एक युवक का शव गुरुवार को गांव से कुछ दूर मक्के के खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला। मृतक पिछले आठ दिनों से घर से लापता था। मृतक के परिजनों ने हत्या का संदेह जाहिर कर पुलिस से जांच की मांग की है। शव बुरी तरह से खराब हो चुका था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को संदेहास्पद मानकर जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि मोहगांव निवासी 26 वर्षीय कमलेश पिता कन्हैया वर्मा 22 सितम्बर की शाम लगभग चार बजे खेत जाने घर से निकला था। तभी से परिजन उसकी तलाश कर रहे है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। गुरुवार को कमलेश का शव उसके खेत से कुछ दूर स्थित शिवकुमार विश्वकर्मा के खेत में मिला। शव मक्के के खेत में पड़ा था। पुराना होने की वजह से शव बुरी तरह से खराब हो चुका है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने दूसरे दिन ही पुलिस को सूचना दे दी थी, लेकिन पुलिस भी उनके बेटे को नहीं ढूंढ पाई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से कमलेश की मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। अभी मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
Created On :   30 Sept 2021 10:52 PM IST